Musheer Khan out Irani Cup 2024: मुशीर खान का पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर फॉर्च्यूनर कार से एक्सीडेंट?, डिवाइडर से टकराकर पलटी, गर्दन में आई गंभीर चोट, ईरानी और रणजी ट्रॉफी से बाहर!

Musheer Khan out Irani Cup 2024: भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान के छोटे भाई मुंबई के ऑलराउंडर मुशीर खान की लखनऊ के बाहरी इलाके में हुई सड़क दुर्घटना के बाद हालत अब स्थिर है लेकिन वह आगामी ईरानी कप से शुरू होने वाले क्रिकेट सत्र से लेकर लंबे समय तक क्रिकेट नहीं खेल पायेंगे।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: September 28, 2024 15:51 IST2024-09-28T15:50:57+5:302024-09-28T15:51:46+5:30

Musheer Khan out Irani Cup 2024 Khan's Fortuner car accident Purvanchal Expressway overturned hitting divider serious neck injury out Ranji Trophy see | Musheer Khan out Irani Cup 2024: मुशीर खान का पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर फॉर्च्यूनर कार से एक्सीडेंट?, डिवाइडर से टकराकर पलटी, गर्दन में आई गंभीर चोट, ईरानी और रणजी ट्रॉफी से बाहर!

file photo

googleNewsNext
Highlightsईरानी कप मैच में मुंबई टीम में शामिल होने के लिए आज़मगढ़ से लखनऊ की यात्रा कर रहे थे।लखनऊ के मेदांता अस्पताल ने बताया कि 19 वर्षीय खिलाड़ी को गर्दन में चोट लगी है। इंडिया ए के खिलाफ इंडिया बी के लिए शानदार 181 रन बनाए थे।

Musheer Khan out Irani Cup 2024: मुंबई के स्टार खिलाड़ी मुशीर खान सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर फॉर्च्यूनर कार से एक्सीडेंट हो गया। डिवाइडर से टकराकर पलट गई। गर्दन में गंभीर चोट आई है। ईरानी और रणजी ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं! लखनऊ के पास सड़क दुर्घटना का शिकार होने के बाद आगामी इरानी कप 2024 मैच में नहीं खेलेंगे। भारत के बल्लेबाज सरफराज के भाई मुशीर 1 अक्टूबर से शुरू होने वाले शेष भारत के खिलाफ ईरानी कप मैच में मुंबई टीम में शामिल होने के लिए आज़मगढ़ से लखनऊ की यात्रा कर रहे थे।

लखनऊ के मेदांता अस्पताल ने बुलेटिन जारी कर बताया कि 19 वर्षीय खिलाड़ी को गर्दन में चोट लगी है। 27 सितंबर की देर रात अस्पताल लाया गया था। बुलेटिन में यह भी कहा गया कि मुंबई का बल्लेबाज खतरे से बाहर है। मुशीर के साथ उनके पिता नौशाद खान भी थे। मुशीर ने हाल ही में दलीप ट्रॉफी में हिस्सा लिया था, जहां इंडिया ए के खिलाफ इंडिया बी के लिए शानदार 181 रन बनाए थे।

मुशीर (19 साल) के गर्दन में चोट लगी है जिसके कारण उनके कम से कम तीन महीने तक क्रिकेट से बाहर रहने की संभावना है। इससे वह 11 अक्टूबर से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी 2024-25 सत्र की शुरुआत में मुंबई के मैचों से बाहर हो गए हैं। पता चला है कि मुशीर एक अक्टूबर से शुरू होने वाले ईरानी कप के लिए अपने गृहनगर आजमगढ़ से लखनऊ जा रहे थे लेकिन उनकी कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। मुशीर के साथ उनके पिता नौशाद खान भी थे जिन्हें भी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुई इस दुर्घटना में मामूली खरोंच आई हैं।

लखनऊ के मेदांता अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर भोला सिंह ने एक बयान में कहा कि मुशीर खतरे से बाहर हैं। उन्होने बयान में कहा, ‘‘पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुई सड़क दुर्घटना में घायल हुए क्रिकेटर मुशीर खान को गर्दन में दर्द के कारण मेदांता अस्पताल के आपातकालीन विभाग में लाया गया। उनका उपचार ऑर्थोपेडिक्स विभाग के निदेशक डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह की देखरेख में चल रहा है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘उनकी हालत अब स्थिर है और वह खतरे से बाहर हैं।’’ मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने कहा कि मुशीर की हालत स्थिर है और वह पूरी तरह से होश में है। एमसीए ने कहा, ‘‘उनकी गर्दन में फ्रैक्चर हुआ है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और एमसीए की मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर कड़ी निगरानी रख रही हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उन्हें हर संभव देखभाल मिले। जब उन्हें फिट माना जाता है तो उन्हें आगे के उपचार के लिए मुंबई लाया जायेगा। ’’

Open in app