IPL 2020, MI vs SRH: क्विंटन डी कॉक ने जड़ा अर्धशतक, मुंबई ने जीता सीजन का तीसरा मैच

क्विंटन डि डिकॉक की शानदार बल्लेबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 209 रन का टारगेट रखा है...

By अमित कुमार | Updated: October 4, 2020 19:31 IST2020-10-04T14:41:11+5:302020-10-04T19:31:23+5:30

Mumbai vs Hyderabad 17th Match Live Commentary and Updates here | IPL 2020, MI vs SRH: क्विंटन डी कॉक ने जड़ा अर्धशतक, मुंबई ने जीता सीजन का तीसरा मैच

IPL 2020, MI vs SRH:

Highlightsमुंबई-हैदराबाद के बीच खेला गया सीजन का 17वां मैच।मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 208 रन।वॉर्नर का शतक बेकार, मुंबई इंडियंस ने जीता मुकाबला।

आईपीएल सीजन 13 में रविवार (4 अक्टूबर) को पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया, जिसमें मुंबई ने 34 रन से जीत हासिल की। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 208 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए हैदराबाद निर्धारित ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 174 रन ही जुटा सका।

खराब शुरुआत के बावजूद मुंबई ने बनाया विशाल स्कोर

मुंबई की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर में कप्तान रोहित शर्मा जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच आउट हो गए। रोहित के आउट होने के बाद सूर्य कुमार यादव ने कुछ अच्छे शॉट लगाए। लेकिन 27 के स्कोर पर सिद्धार्थ कौल ने उन्हें नटराजन के हाथों कैच आउट कराया।

डिकॉक ने मुंबई की ओर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों में 67 रन बनाए। डि कॉक को राशिद खान ने आउट किया। ईशान किशन को संदीप शर्मा ने मनीष पांडे के हाथों बाउंड्री लाइन पर कैच आउट कराया। ईशान ने 23 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली। 

क्रुणाल पंड्या ने आखिरी ओवर में मचाया धमाल

मुंबई इंडियंस के लिए क्रुणाल पंड्या ने चार गेंद में नाबाद 20 रन की पारी खेली। उन्होंने 20वें ओवर की आखिरी चार गेंदों पर दो छक्के और दो चौके लगाकर स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। शारजाह के इस छोटे मैदान में लगातार सातवीं पारी में 200 से अधिक का स्कोर बना है। विपक्षी टीम की ओर से संदीप शर्मा- सिद्धार्थ कौल को 2-2 सफलता हाथ लगी, जबकि राशिद खान ने 1 विकेट झटका।

हैदराबाद की ओर से मनीष पांडे-डेविड वॉर्नर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

टारगेट का पीछा करते हुए हैदराबाद को 34 के स्कोर पर जॉनी बेयरस्टो (25) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद मनीष पांडे और डेविड वॉर्नर के बीच दूसरे विकेट के लिए 34 गेंदों में 60 रन की साझेदारी हुई। पांडे 19 गेंदों में 5 बाउंड्री की मदद से 30 रन बनाकर आउट हुए।

वॉर्नर की मेहनत पर फिरा पानी, मुंबई ने जीता मैच

हालांकि कप्तान डेविड वॉर्नर ने दूसरे छोर पर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन वह 44 गेंदों में 60 रन से ज्यादा नहीं बना सके। टीम 174/7 के आगे नहीं बढ़ सकी और मुंबई ने सीजन का अपना तीसरा मैच जीता। मुंबई की ओर से ट्रेंट बोल्ट, जेम्स पैटिनसन और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 शिकार किए, जबकि क्रुणाल पंड्या के हाथ 1 शिकार लगा।

04 Oct, 20 : 07:30 PM

IPL 2020, MI vs SRH: मुंबई ने जीता मैच

टारगेट का पीछा करते हुए हैदराबाद निर्धारित ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 174 रन ही जुटा सका। इसी के साथ मुंबई ने सीजन का अपना तीसरा मैच जीता। 

04 Oct, 20 : 07:15 PM

IPL 2020, MI vs SRH, Live Updates: हैदराबाद को 12 गेंदों में 47 रन की दरकार

हैदराबाद ने 18 ओवरों में 5 विकेट खोकर 162 रन बना लिए हैं। हैदराबाद को यहा से 12 गेंदों में 47 रन की दरकार है। मुंबई जीत के करीब।

04 Oct, 20 : 07:02 PM

IPL 2020, MI vs SRH, Live Updates: ईशान किशन ने लपका शानदार कैच

पैटिनसन के चौथे ओवर की चौथी बॉल पर ईशान किशन ने डेविड वॉर्नर का शानदार कैच लपका। इसी के साथ टीम को पांचवां झटका लगा। हैदराबाद को यहां से 26 गेंदों में 67 रन की दरकार है। SRH 142/5 (15.4)

04 Oct, 20 : 06:54 PM

IPL 2020, MI vs SRH, Live Updates: मुंबई इंडियंस को हाथ लगी चौथी सफलता

प्रियम गर्ग 14.1 ओवर में कैच आउट। इसी के साथ मुंबई को चौथी सफलता हाथ लगी। अभिषेक बल्लेबाजी के लिए आ चुके हैं। मुंबई जीत की ओर अग्रसर। SRH 138/4 (14.4)

04 Oct, 20 : 06:26 PM

IPL 2020, MI vs SRH, Live Updates: हैदराबाद को लगा दूसरा झटका

हैदराबाद को 9.5 ओवर में पांडे के रूप में दूसरा झटका लगा। मनीष पांडे और डेविड वॉर्नर के बीच 34 गेंदों में 60 रन की साझेदारी हुई। पांडे 19 गेंदों में 5 बाउंड्री की मदद से 30 रन बनाकर आउट हुए। SRH 94/2 (10)

04 Oct, 20 : 06:19 PM

IPL 2020, MI vs SRH, Live Updates: 66 गेंदें शेष, वॉर्नर-पांडे ने संभाला

सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 ओवरों में 1 विकेट खोकर 86 न बना लिए हैं। वॉर्नर 27, जबकि पांडे 29 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम को जीते के लिए 66 गेंदों में 123 रन की दरकार है।

04 Oct, 20 : 05:55 PM

IPL 2020, MI vs SRH, Live Updates: मुंबई को हाथ लगी पहली सफलता

ट्रेंट बोल्ट ने अपने दूसरे ओवर की पहली ही बॉल पर जॉनी बेयरस्टो को आउट किया। बाउंड्री के पास उनका कैच हार्दिक पंड्या ने लपका। इसी के साथ मुंबई को पहली सफलता हाथ लगी। उनके स्थान पर बल्लेबाजी के लिए मनीष पांडे आ चुके हैं। उन्होंने ओवर की तीसरी और पांचवीं गेंद पर चौके जड़े। SRH 42/1 (5)

04 Oct, 20 : 05:35 PM

IPL 2020, MI vs SRH, Live Updates: हैदराबाद की शानदार शुरुआत

हैदराबाद की ओर से डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर आ चुके हैं। गेंद ट्रेंट बोल्ट के हाथों में। पहली बॉल पर वॉर्नर ने सिंगल के साथ खाता खोला। तीसरी गेंद पर बेयरस्टो ने छक्का जड़ा। SRH 8/0 (1)

04 Oct, 20 : 05:16 PM

मुंबई ने बनाए 5 विकेट खोकर 208 रन

मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद के सामने जीत के लिए रनों का लक्ष्य रखा है। मुंबई की ओर से डि कॉक ने सबसे अधिक 67 रन बनाए। 20 ओवर में मुंबई ने पांच विकेट खोकर 208 रन बनाए।  

04 Oct, 20 : 05:04 PM

पोलार्ड ने जड़े दो छक्के

किरोन पोलार्ड ने संदीप शर्मा के ओवर में दो छक्के जड़कर मुंबई के स्कोर को 170 के पार पहुंचाया। बचे हुए दो ओवर में मुंबई की कोशिश अधिक से अधिक रन बनाने की होगी।

04 Oct, 20 : 04:55 PM

31 रन बनाकर ईशान आउट

ईशान किशन को संदीप शर्मा ने मनीष पांडे के हाथों बाउंड्री लाइन पर कैच आउट कराया। ईशान ने 23 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली।

04 Oct, 20 : 04:46 PM

डिकॉक आउट

डिकॉक ने मुंबई की ओर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों में 67 रन बनाए। डि कॉक को राशिद खान ने आउट किया। मुंबई की कोशिश पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के सामने बड़ा स्कोर बनाने की होगी।

04 Oct, 20 : 04:36 PM

फॉर्म में डि कॉक

अर्धशतक जड़ने के बाद क्वींटन डिकॉक फॉर्म में नजर आ रहे हैं। डिकॉक ने सिद्धार्थ कौल के एक ओवर में दो चौके और एक छक्का जड़ा है।

04 Oct, 20 : 04:27 PM

मुंबई को रनों की जरूरत

ईशान किशन और डिकॉक यहां पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। केन विलियमस और राशिद खान की गेंदों पर दोनों ही बल्लेबाज बड़े शॉट नहीं लगा पा रहे हैं।

04 Oct, 20 : 04:19 PM

9 ओवर के बाद 83/2

9 ओवर के बाद मुंबई ने दो विकेट खोकर 83 रन बना लिए हैं। क्वींटन डिकॉक 25 गेंदों में 40 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। डि कॉक की कोशिश आज यहां एक बड़ी पारी खेलने की होगी।

04 Oct, 20 : 04:11 PM

मुंबई में कोई बदलाव नहीं

सनराइजर्स की टीम में चोटिल भुवनेश्वर कुमार की जगह संदीप शर्मा जबकि खलील अहमद की जगह सिद्दार्थ कौल को अंतिम एकादश में शामिल किया है। मुंबई इंडियन्स ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।

04 Oct, 20 : 04:04 PM

सूर्य कुमार लौटे पवेलियन

रोहित के आउट होने के बाद सूर्य कुमार यादव ने कुछ अच्छे शॉट लगाए। लेकिन 27 के स्कोर पर सिद्धार्थ कौल ने उन्हें नटराजन के हाथों कैच आउट कराया। सूर्य कुमार इस सीजन कुछ खास नहीं कर सकें हैं।

04 Oct, 20 : 03:46 PM

हैदराबाद की शानदार शुरुआत

भुवनेश्वर कुमार की गैर-मौजूदगी में हैदराबाद ने गेंदबाजी में अच्छी शुरुआत की है। संदीप शर्मा ने पहले ही ओवर में रोहित को आउट किया। इसके बाद नटराजन ने सिर्फ एक रन का ओवर डाला। 

04 Oct, 20 : 03:36 PM

रोहित लौटे पवेलियन

मुंबई की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर में कप्तान रोहित शर्मा जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच आउट हो गए। आउट होने से पहले रोहित ने एक छक्का लगाया था।

04 Oct, 20 : 03:24 PM

पिछले मैच में मिली थी जीत

पिछले मैच की बात करें, तो मुंबई ने पंजाब को 48 रन से हराया था। वहीं, हैदराबाद ने पिछले मुकाबले में चेन्नई को 7 रन से शिकस्त दी थी।

04 Oct, 20 : 03:14 PM

 सनराइजर्स की मुश्किलें बढ़ी

 सनराइजर्स की मुश्किलें मुख्य तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के चोटिल होने से और बढ़ गई हैं, जो इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह संदीप शर्मा पर टीम ने भरोसा जताया है।

04 Oct, 20 : 03:05 PM

रोहित ने जीता टॉस

हैदराबाद के खिलाफ मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। मुंबई की कोशिश पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के सामने बड़ा स्कोर बनाने की होगी।

04 Oct, 20 : 02:59 PM

विलियमसन पर रहेगी नजर

केन विलियमसन से मध्यक्रम को मजबूती देने की उम्मीद होगी। टीम के अगर सीनियर खिलाड़ी रन बनाते है तो अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग और अब्दुल समद जैसे युवा खुल कर खेल सकेंगे।

04 Oct, 20 : 02:53 PM

4 बार खिताब जीत चुकी है मुंबई

आईपीएल इतिहास में मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार (2019, 2017, 2015, 2013) खिताब जीता है। पिछली बार उसने फाइनल में चेन्नई को 1 रन से हराया था।

04 Oct, 20 : 02:43 PM

2-2 मैच जीत चुके हैं मुंबई-हैदराबाद

मुंबई और हैदराबाद पॉइंट टेबल में टॉप पर आने की कोशिश करेंगी। दोनों टीमों ने अब तक 2-2 मैच जीते हैं। ऐसे में दोनों की कोशिश आज अपनी तीसरी जीत दर्ज करने की होगी।

Open in app