MUMBAI: जश्न में डूबे फिर... अस्पताल, 11 फैंस हुए जख्मी, देखें वीडियो

MUMBAI: मरीन ड्राइव पर गुरुवार को क्रिकेट फैंस का सैलाब आया था।

By धीरज मिश्रा | Updated: July 5, 2024 12:01 IST2024-07-05T11:59:46+5:302024-07-05T12:01:22+5:30

MUMBAI team india victory parade 11 persons minor injuries hospitals | MUMBAI: जश्न में डूबे फिर... अस्पताल, 11 फैंस हुए जख्मी, देखें वीडियो

Photo credit twitter

googleNewsNext
Highlightsमरीन ड्राइव पर गुरुवार को क्रिकेट फैंस का सैलाब आया थाभारी भीड़ में क्रिकेट फैंस बेहोश हुए11 लोगों को मामूली चोट या चक्कर आने के कारण अस्पताल ले जाया गया

MUMBAI: मरीन ड्राइव पर गुरुवार को क्रिकेट फैंस का सैलाब आया था। इस सैलाब में चारों तरफ टीम इंडिया के नारे लगाए जा रहे थे। जश्न में भंग उस वक्त पड़ा, जब भारी भीड़ में क्रिकेट फैंस बेहोश होने लगे, जमीन पर पैर रखने की जगह न होने के कारण कई को चोट भी आई।

आनन-फानन में लोगों को जैसे तैसे अस्पताल ले जाया गया। द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि दक्षिण मुंबई में टी-20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम की विजय परेड के मार्ग पर भारी भीड़ जमा होने के बाद कम से कम 11 लोगों को मामूली चोटों या चक्कर आने के कारण अस्पताल ले जाया गया।

अत्यधिक भीड़ के कारण नौ लोगों को चोट लगने या सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के कारण सरकारी जीटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जेजे ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के डीन ने बताया कि अब उनकी हालत स्थिर है। अधिकारियों ने बताया कि एक प्रशंसक को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के पास सरकारी सेंट जॉर्ज अस्पताल ले जाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद उसे जाने दिया गया।

एक अन्य व्यक्ति को दक्षिण मुंबई के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया और उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। मालूम हो कि गुरुवार शाम को भारतीय क्रिकेट टीम की विजय परेड देखने के लिए सैकड़ों की तदाद में प्रशंसक मरीन ड्राइव पर उमड़ पड़े थे। पुलिस ने बड़ी संख्या में कर्मियों को तैनात किया और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम के बीच व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की।

मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फनसालकर ने विजय परेड के दौरान भीड़ को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने के लिए अपने बल की सराहना की। फनसालकर ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा आज बारिश के बीच मरीन ड्राइव पर असाधारण भीड़ प्रबंधन के लिए मुंबई पुलिस के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का धन्यवाद।

हमने सुनिश्चित किया कि यह हमारे चैंपियंस और प्रशंसकों के लिए एक विशेष क्षण बना रहे। साथ ही मुंबईकरों को भी आपके सहयोग के लिए धन्यवाद। हमने इसे एक साथ संभव बनाया। 

Open in app