नई दिल्ली, 06 अक्टूबर: युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने महज 18 साल की उम्र में अपना पहला टेस्ट शतक ठोककर दुनिया में अपने नाम का डंका बजा दिया है।
शॉ ने राजकोट में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना डेब्यू करते हुए पहली ही पारी में 18 साल 329 दिन की उम्र में शतक ठोका और वे भारत के लिए डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। शॉ ने सिर्फ 154 गेंदों में 134 रन की शानदार पारी खेली।
पृथ्वी शॉ की इस उपलब्धि पर उन्हें दुनिया भर से बधाइयां मिलीं। मुंबई पुलिस ने शॉ को मजेदार अंदाज में बधाई दी, जो अब वायरल हो रही है।
लोगों को आपातकालीन नंबर '100' के बारे में जागरूक बनाने वाला ट्वीट करते हुए मुंबई पुलिस ने ट्विटर पर शॉ की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, '100 हमेशा मदद करता है, हमारे 100 से आपके शतक तक, बधाइयां पृथ्वी शॉ।'
पहले ही टेस्ट में शतक जड़ने के बाद शॉ ने कहा, 'मैंने अंडर-19 टीम की जीत के तुरंत बाद ही भारत के लिए अपने डेब्यू के बारे में नहीं सोचा था। मैंने इसे मैच दर मैच लिया। आखिरकार ये आज हो गया। मैं अपनी इस पारी को अपने पिता को समर्पित करता हूं। उन्होंने मेरे लिए बहुत से त्याग किए हैं। मैं उन सभी को अभी बता भी नहीं सकता।'