पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर मुश्ताक अहमद की मांग, बताया किस टीम को घोषित किया जाना चाहिए निलंबित पीएसएल का विजेता

Mushtaq Ahmed: पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर मुश्ताक अहमद ने कोरोना वायरस की वजह से निलंबित हुए पाकिस्तान सुपर लीग का विजेता घोषित किए जाने की मांग की है, जिससे अगले सीजन पर असर नहीं पड़े

By भाषा | Published: March 28, 2020 09:19 AM2020-03-28T09:19:19+5:302020-03-28T10:30:10+5:30

Multan Sultans should be declared winners of suspended PSL 2020: Mushtaq Ahmed | पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर मुश्ताक अहमद की मांग, बताया किस टीम को घोषित किया जाना चाहिए निलंबित पीएसएल का विजेता

मुल्तान सुल्तांस टीम के लिए ऐक्शन में इंग्लैंड के स्पिनर मोईन अली (Twitter @MultanSultans)

googleNewsNext
Highlightsकोरोना वायरस की वजह से पाकिस्तान सुपर लीग का पांचवां सीजन निलंबितलीग चरण में शीर्ष पर रहने वाली टीम को विजेता घोषित करना चाहिए: मुश्ताक

कराची: पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर मुश्ताक अहमद ने कहा कि ग्रुप चरण में शीर्ष पर रहे मुल्तान सुल्तांस को निलंबित पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का विजेता घोषित कर दिया जाना चाहिए क्योंकि बाद में नॉकआउट के मैचों के आयोजन से नया सत्र प्रभावित होगा।

इंग्लैंड के पूर्व कोच एंडी फ्लावर के साथ मुल्तान सुल्तांस के कोचिंग पैनल में शामिल रहे मुश्ताक ने कहा कि पीएसएल के पांचवे सत्र को खत्म करना ही सही फैसला होगा।

मुश्ताक ने कहा, ‘‘पीएसएल के पांचवें सत्र को उचित तरीके से बंद करना चाहिए और ऐसा लीग चरण में शीर्ष पर रहने वाली टीम को विजेता घोषित करना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर पीसीबी ने पीएसएल पांच को बंद नहीं किया और फाइनल सहित बाकी बचे चार या पांच मैच इस साल के आखिर में या अगले साल होने वाले पीएसएल छह से पूर्व आयोजित करने की कोशिश की तो इसका अगले सत्र के टूर्नामेंट पर भी बुरा प्रभाव पड़ेगा। ’’ 

Open in app