MS Dhoni's fitness inspiring: 43 वर्षीय धोनी से सीखे युवा खिलाड़ी?, फिटनेस में कोई नहीं, कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने कहा-स्टंप के पीछे कीपिंग और फुर्ती लाजवाब

MS Dhoni's fitness is inspiring: रॉबिन उथप्पा ने कहा कि आईपीएल के आगामी सत्र में क्रिकेटप्रेमियों को महेंद्र सिंह धोनी के हुनर की झलक देखने को मिलेगी।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 21, 2025 13:21 IST2025-03-21T13:18:38+5:302025-03-21T13:21:00+5:30

MS Dhoni's fitness is inspiring CSK captain Ruturaj Gaikwad ahead of IPL 2025 opener mi vs csk see video watch | MS Dhoni's fitness inspiring: 43 वर्षीय धोनी से सीखे युवा खिलाड़ी?, फिटनेस में कोई नहीं, कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने कहा-स्टंप के पीछे कीपिंग और फुर्ती लाजवाब

file photo

Highlightsटीम की कमान सौंपी थी, तब धोनी ने उनसे क्या कहा था।चेन्नई सुपर किंग्स के अभ्यास सत्र में उम्दा बल्लेबाजी करके अपनी तैयारी की झलक दी।सातवें या आठवें नंबर पर उतर सकते हैं।

MS Dhoni's fitness is inspiring: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने पूर्व कप्तान और विश्व विजेता एमएस धोनी की फिटनेस की तारीफ की है। 43 वर्षीय धोनी विकेटों के बीच दौड़ते समय और स्टंप के पीछे कीपिंग ग्लव्स के साथ अपनी फुर्ती के लिए जाने जाते हैं। बेहतरीन फिटनेस के कारण 264 मैच में 190 शिकार कर चुके हैं। इस साल अनुभवी खिलाड़ी लीग में 200 शिकार करने वाले पहले विकेटकीपर बन सकते हैं। 2024 में धोनी ने कप्तानी की बागडोर गायकवाड़ को सौंपी थी। गायकवाड़ ने कहा, "एमएस धोनी की फिटनेस प्रेरणादायक है। उन्हें बल्लेबाजी करते देखना हमेशा शानदार होता है।" इससे पहले गायकवाड़ ने यह भी याद किया कि जब मार्च 2024 में दिग्गज ने उन्हें टीम की कमान सौंपी थी, तब धोनी ने उनसे क्या कहा था।

आईपीएल 2025 में धोनी की चमक फिर देखने को मिलेगी : उथप्पा

भारत के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने कहा कि आईपीएल के आगामी सत्र में क्रिकेटप्रेमियों को महेंद्र सिंह धोनी के हुनर की झलक देखने को मिलेगी क्योंकि पूर्व कप्तान बल्लेबाजी क्रम में सातवें या आठवें नंबर पर उतर सकते हैं । 43 वर्ष के धोनी ने मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स के अभ्यास सत्र में उम्दा बल्लेबाजी करके अपनी तैयारी की झलक दी।

उन्होंने तेज गेंदबाज मथीषा पथिराना के यॉर्कर पर उनके सिर के ऊपर से छक्का लगाया । उथप्पा ने कहा ,‘‘ जहां तक माही का सवाल है तो मुझे लगता है कि हमें उसकी जबर्दस्त प्रतिभा की झलक देखने को मिलेगी क्योंकि वह सातवें या आठवें नंबर पर उतर सकते हैं। पिछली बार भी हमने देखा कि उन्होंने इसी क्रम पर उतरकर 12 से 20 गेंदें खेली।’’

क्या धोनी इस सत्र के बाद संन्यास लेंगे, यह पूछने पर उथप्पा ने कयास लगाने से इनकार किया । उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे नहीं लगता कि जुनून कभी खत्म होता है । एमएस का खेल के लिये प्यार थोड़ा भी कम नहीं हुआ है । इसी वजह से वह खेल भी रहा है । इस उम्र में भी विकेट के पीछे वह सबसे चुस्त है ।’’

जियो स्टार विशेषज्ञ उथप्पा ने कहा ,‘‘ अगर आपके पास वैसा कौशल और जुनून है तो मुझे नहीं लगता कि किसी कारण से रूकने की जरूरत है । अगर सत्र के अंत में वह संन्यास लेते हैं तो भी मुझे हैरानी नहीं होगी । और अगर इसके बाद वह चार सत्र और खेलते हैं तो भी मैं हैरान नहीं होने वाला ।’’ विराट कोहली और रोहित शर्मा पिछले साल टी20 विश्व कप खेलने के बाद पहली बार इस प्रारूप में खेलेंगे ।

उथप्पा ने कहा कि दोनों ने इस सत्र में शानदार प्रदर्शन किया है । उन्होंने कहा ,‘‘विराट शानदार फॉर्म में है और यहां के हालात से वाकिफ भी है । पिछले कुछ समय में रोहित अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सका है लेकिन इस समय सब कुछ उसके पक्ष में लग रहा है । यह आईपीएल में उसके सर्वश्रेष्ठ सत्र में से एक हो सकता है ।’’

Open in app