नई दिल्ली, 28 सितंबर: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी हाल के दिनों में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर पाने में नाकाम रहे हैं। आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपरकिंग्स की खिताबी जीत के बाद से धोनी भारतीय टीम के लिए अपने बल्ले से प्रभावित नहीं कर पाए हैं। इस साल धोनी ने 9 वनडे मैचों में सिर्फ 189 रन बनाए हैं और पिछली पांच पारियों में तो उनका स्कोर 37, 42, 0, 33 और 8 रहा है।
धोनी को खराब फॉर्म से उबरने की सलाह देते हुए पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि एमएस को फिर से घरेलू क्रिकेट में खेलना चाहिए और इससे उन्हें अपनी फॉर्म वापस पाने में मदद मिलेगी।
ये पूछे जाने पर कि क्या धोनी को घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए? गावस्कर ने इंडिया टुडे से कहा, 'बिल्कुल। धोनी अगर घरेलू क्रिकेट और चार दिनी मैच खेलेंगे तो वह झारखंड के कई उभरते हुए खिलाड़ियों की मदद करेंगे।'
गावस्कर ने कहा, '50 ओवर के मैच में आपके पास सीमित मौके होते हैं लेकिन जब आप चार दिनी मैच खेलते हैं और एक बड़ी पारी खेलते हैं तो ये आपकी क्षमता, आपके पैरों और सीमित ओवर की क्रिकेट में जो लय आप पाना चाहते हैं, उसके लिए अच्छा होता है।'
धोनी ने आईपीएल 2018 में 16 मैचों में 455 रन बनाए थे लेकिन वह अपनी इस फॉर्म को टीम इंडिया के लिए बरकरार नहीं रख पाए। इंग्लैंड दौरे पर वह दो पारियों में 37 और 42 के ही स्कोर बना पाए और अब एशिया कप की तीन पारियों में भी वह 0, 33 और 8 रन के ही स्कोर बना पाए हैं।