टीम इंडिया की सीरीज हार पर जब धोनी से पूछा गया सवाल, तो मिला ये जवाब

36 साल के धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से रिटेन किए जाने के एक सवाल पर रोचक खुलासा भी किया।

By विनीत कुमार | Updated: January 19, 2018 16:17 IST2018-01-19T16:11:51+5:302018-01-19T16:17:09+5:30

ms dhoni says look at positives on test series defeat in south africa | टीम इंडिया की सीरीज हार पर जब धोनी से पूछा गया सवाल, तो मिला ये जवाब

महेंद्र सिंह धोनी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के टेस्ट सीरीज गंवाने पर महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि टीम के खेल के सकारात्मक पहलुओं को भी देखना चाहिए। धोनी ने कहा कि टीम ने दोनों टेस्ट मैचों में 20 विकेट लिए और जीत के लिए मौके बनाए।

धोनी ने टीम के प्रदर्शन से जुड़े सवाल पर कहा, 'मैं उस पर कोई जवाब नहीं दूंगा लेकिन कहूंगा कि सकारात्मक पहलू को भी देखिए। अगर आप 20 विकेट नहीं हासिल कर पाते हैं तो कभी कोई टेस्ट मैच नहीं जीत सकेंगे। भले ही आप घर में खेलें या फिर बाहर। हम 20 विकेट ले रहे हैं, इसका मतलब ये हुआ आप हमेशा एक मैच जीतने की स्थिति में है। अगर आप रन बनाने लगते हैं तो जीत के पास होंगे।' 

बता दें कि अगले कुछ दिनों में धोनी भी वनडे और टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका रवाना होंगे। भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका में 6 वनडे और फिर तीन टी20 मैच खेलने हैं। बहरहाल, 36 साल के धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से रिटेन किए जाने के एक सवाल पर रोचक खुलासा भी किया। धोनी ने कहा कि चेन्नई की ओर से रिटेन किए जाने से पहले कई और फ्रेंचाइजी टीमों ने भी उनसे संपर्क किया था।

धोनी ने चेन्नई में हुए कार्यक्रम में कहा, 'मैं आपसे कह सकता हूं कि कई लोगों ने मुझसे संपर्क किया था। लेकिन सीएसके में वापसी से अलग मैं कुछ नहीं सोच सकता।'

धोनी ने साथ ही इस कार्यक्रम में सीएसके को फैंस से मिलने वाले प्यार का भी जिक्र किया। साथ ही धोनी ने यह भी कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स नीलामी में रविचंद्रन अश्विन को दोबारा हासिल करने की पूरी कोशिश करेगी।

Open in app