एमएस धोनी या रिकी पोंटिंग? शाहिद अफरीदी ने बताया कौन है बेहतर कप्तान

MS Dhoni or Ricky Ponting: पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने एमएस धोनी और रिकी पोंटिंग में से बेहतर कप्तान कौन के सवाल का दिया जवाब, जानिए क्या

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 30, 2020 2:52 PM

Open in App
ठळक मुद्देशाहिद अफरीदी ने एमएस धोनी को बताया रिकी पोंटिंग से बेहतर कप्तानधोनी की कप्तानी में टीम इंडिया को 332 मैचों में 178 में जीत मिली जबकि 120 में हार मिली

पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी अपने संन्यास के बाद से ही ऐसे कई विवादित बयान देते रहे हैं, जिससे भारतीय फैंस नाराज होते रहे हैं लेकिन अब अफरीदी ने धोनी को लेकर जो कहा है, इससे भारतीय फैंस जरूर खुश होंगे।

हाल में सोशल मीडिया में अफरीदी से जब धोनी और पोंटिंग के बीच बेहतर कप्तान चुनने को कहा गया था उन्होंने माही का नाम लिया। धोनी और पोंटिंग दोनों ही क्रिकेट इतिहास के सर्वकालिक महान कप्तानों में शामिल हैं।

अफरीदी ने रिकी पोंटिंग को बताया एमएस धोनी से बेहतर

अफरीदी ने एक फैन के सवाल के जवाब में कहा, 'मैं धोनी को पोंटिंग से थोड़ा बेहतर आंकता हूं क्योंकि उन्होंने युवाओं से भरी एक नई टीम बनाई।' 

 

धोनी आईसीसी के तीनों खिताब-2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी. जीतने वाले एकमात्र कप्तान हैं। 

धोनी ने 332 मैचों में भारत की कप्तानी की, जिनमें से टीम इंडिया को 178 में जीत मिली जबकि 120 में हार मिली, 6 टाई हुए और 15 ड्रॉ रहे। उनका कुल जीत का औसत 53 रहा जो विराट कोहली के 64 फीसदी से थोड़ा कम है।

लेकिन पोंटिंग की सफलता की दर धोनी से बेहतर रही है। पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 324 मैचों में से 220 में जीती जबकि केवल 77 मैच हारी, 2 मैच ड्रॉ रहे जबकि 13 बेनतीजा रहे। साथ ही पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2003 और 2007 के रूप में दो लगातार वर्ल्ड कप अपने नाम किए थे।

टॅग्स :एमएस धोनीरिकी पोंटिंगशाहिद अफरीदी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या