कब रिटायरमेंट लेने वाले हैं धोनी और क्या है उनका फ्यूचर प्लान, कप्तान कोहली ने दिया ये जवाब

टीम इंडिया की हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने मीडिया से बातचीत की और एमएस धोनी के रिटायरमेंट के सवालों का भी जवाब दिया।

By सुमित राय | Published: July 10, 2019 9:30 PM

Open in App
ठळक मुद्देआईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के पहले सेमीफाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली ने शानदार पारी खेलने वाले धोनी और जडेजा की जमकर तारीफ की।टीम इंडिया की हार के बाद कप्तान कोहली ने धोनी के रिटारमेंट के सवालों का भी जवाब दिया।

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के पहले सेमीफाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया की हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने मीडिया से बातचीत की और हार के कारणों के अलावा कई मुद्दों पर अपनी राय रखी। कोहली ने इसी दौरान एमएस धोनी के रिटायरमेंट के सवालों का भी जवाब दिया।

सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने 96 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे, इसके बाद रवींद्र जडेजा (77) और एमएस धोनी (50) ने जीत की आस जगाई थी। लेकिन इन दोनों के आउट होते ही टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने का सपना भी टूट गया। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली ने धोनी और जडेजा की जमकर तारीफ की।

कोहली ने कहा कि धोनी जब मैदान पर उतरे तो हम 6 विकेट गंवा चुके थे। ऐसी परिस्थिति में उन्हें एक ओर संभालकर रखना था। उन्होंने वैसा ही किया। उन्हें यही रोल दिया गया था। हमारी रणनीति थी कि वो स्थिति के हिसाब से खेलें और अंत के 6-7 ओवर में तेज खेलना शुरू करें। उन्होंने कहा कि जडेजा ने शानदार पारी खेली और टीम को मैच में वापस लेकर आए।

जब कोहली से धोनी के रिटायरमेंट और फ्यूचर के बारे में पूछा गया कि क्या धोनी ने संन्यास को लेकर आपसे या टीम मैनेजमेंट से कोई बात की है? जवाब में कोहली ने कहा कि हमारी कोई बात नहीं हुई और हमें इस बारे में कुछ पता नहीं है।

टॅग्स :एमएस धोनीविराट कोहलीभारतीय क्रिकेट टीमबीसीसीआईभारत vs न्यूजीलैंडआईसीसी वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या