कुलदीप यादव बोले- कई बार गलत पड़ जाते हैं धोनी के टिप्स

कुलदीप ने सोमवार को सिएट क्रिकेट रेटिंग पुरस्कार से इतर कहा, ‘‘कई बार ऐसा हो जाता है कि जबकि वह (धोनी) गलत होते हैं, लेकिन तब आप उनसे यह नहीं कह सकते हैं।’’ 

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 14, 2019 12:59 PM

Open in App

महेंद्र सिंह धोनी को वर्तमान समय की क्रिकेट में सबसे शातिर दिमाग का खिलाड़ी माना जाता है, लेकिन आखिरकार वह भी इंसान हैं और भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने कहा कि कुछ अवसरों पर इस विकेटकीपर के टिप्स भी काम नहीं आते हैं। कुलदीप ने यह जवाब मजाकिया अंदाज में दिया। 

असल में उनसे पूछा गया था कि अपने करियर में क्या कभी उन्होंने पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान पर उनके टिप्स को लेकर सवाल उठाए। कुलदीप ने सोमवार को सिएट क्रिकेट रेटिंग पुरस्कार से इतर कहा, ‘‘कई बार ऐसा हो जाता है कि जबकि वह (धोनी) गलत होते हैं, लेकिन तब आप उनसे यह नहीं कह सकते हैं।’’ 

इस चाइनामैन स्पिनर ने हालांकि कहा कि धोनी ऐसे व्यक्ति हैं जो जरूरत पड़ने पर ही ओवर के बीच में अपनी राय देते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘वह ज्यादा बात नहीं करते। वह ओवरों के बीच में भी बात करते हैं जब उन्हें लगता है कि उनके लिये अपनी बात कहनी जरूरी है।’’

अंतर्राष्ट्रीय मैचों में प्रदर्शन:कुलदीप यादव 6 टेस्ट की 4 पारियों में 24 शिकार कर चुके हैं। बात अगर 44 वनडे मैच की करें, तो उन्होंने 87 बार खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा है। इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25/6 रहा। वहीं 18 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में कुलदीप 35 विकेट झटक चुके हैं।

टॅग्स :आईपीएल 2019एमएस धोनीकुलदीप यादवआईसीसी वर्ल्ड कपआईसीसी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या