महेंद्र सिंह धोनी का 'दोहरा शतक', IPL में रच दिया नया इतिहास

चेन्नई सुपरकिंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और इसी के साथ धोनी ने इतिहास रच दिया...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 19, 2020 7:11 PM

Open in App
ठळक मुद्देचेन्नई-राजस्थान के बीच सीजन का 37वां मैच।महेंद्र सिंह धोनी ने रच दिया आईपीएल इतिहास।200 आईपीएल मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने धोनी।

IPL 2020, CSK vs RR: आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच सीजन का 37वां मैच खेला जा रहा है, जिसमें उतरते ही महेंद्र सिंह धोनी ने इतिहास रच दिया। माही 200 आईपीएल मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी  बन चुके हैं।

अब तक के प्रदर्शन पर एक नजर

महेंद्र सिंह धोनी 200 आईपीएल मैचों की 179 पारियों में 23 अर्धशतकों की मदद से 4596 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 308 चौके और 215 छक्के जड़े हैं।

सबसे ज्यादा आईपीएल मैच खेलने वालों की सूची में धोनी के बाद रोहित शर्मा दूसरे पायदान पर हैं, जिन्होंने अब तक कुल 197 मैच खेले हैं। वहीं सुरेश रैना (193 मैच) तीसरे पायदान पर हैं। हालांकि रैना इस सीजन आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं।

सर्वाधिक आईपीएल मैच खेलने वाले क्रिकेटर-

200 मैच- महेंद्र सिंह धोनी

197 मैच- रोहित शर्मा

193 मैच- सुरेश रैना

191 मैच- दिनेश कार्तिक

186 मैच- विराट कोहली

खुद धोनी को नहीं था उपलब्धि के बारे में मालूम

टॉस के वक्त डैनी मॉरिसन ने उनसे पूछा कि, "आप 200वां आइपीएल मैच खेल रहे हैं इस बारे में क्या कहेंगे?" इसके जवाब में धोनी ने कहा, "आपने मुझसे बोला है, तब मुझे पता चला है कि मैं 200वां मैच खेल रहा हूं। ऐसा करना अच्छा लग रहा है, लेकिन उसी समय मैं यह कहना चाहूंगा कि ये महज एक संख्या है। मैं खुद को इतने लंबे समय तक बिना ज्यादा चोटिल हुए खेलते हुए देखकर सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं।"

दोनों टीमों ने किए ये बदलाव

चेन्नई ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। उसने चोटिल ड्वेन ब्रावो की जगह जोश हेजलवुड और कर्ण शर्मा की जगह पीयूष चावला को अंतिम एकादश में रखा है। रॉयल्स ने जयदेव उनादकट की जगह अंकित राजपूत को रखा है।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)चेन्नई सुपर किंग्सराजस्थान रॉयल्सस्टीव स्मिथएमएस धोनी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या