एमएस धोनी टी20 टीम से बाहर, विंडीज और ऑस्ट्रेलिया दोनों के खिलाफ सीरीज में नहीं मिला मौका

MS Dhoni: एमएस धोनी को वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने होने वाली टी20 सीरीज से बाहर कर दिया गया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 27, 2018 10:16 AM2018-10-27T10:16:49+5:302018-10-27T10:17:08+5:30

MS Dhoni Dropped from t20i series vs west indies and Australia | एमएस धोनी टी20 टीम से बाहर, विंडीज और ऑस्ट्रेलिया दोनों के खिलाफ सीरीज में नहीं मिला मौका

धोनी विंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर

googleNewsNext

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को सबको चौंकाते हुए वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए घोषित 16 सदस्यीय भारतीय टीम से स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी को बाहर कर दिया। 

वहीं विराट कोहली को 4 नवंबर से विंडीज के खिलाफ शुरू हो रही तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए आराम दिया गया है और उनकी गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा टीम की कमान संभालेंगे।

हालांकि, कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 नंवबर से शुरू होने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज में भारत की कप्तानी करेंगे और उसके बाद 6 दिसंबर से होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भी वह भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। 

बीसीसीआई ने शुक्रवार को ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा भी की।

धोनी को टी20 सीरीज में न चुने जाने के बारे में चयन समिति के प्रमुख एमएसके प्रसाद ने कहा, 'धोनी अगले छह टी20 मैच नहीं खेलेंगे क्योंकि हम दूसरे विकेटकीपर के स्थान के लिए विकल्प तलाश रहे हैं। ये धोनी के टी20 करियर का अंत नहीं है।' 

वहीं विंडीज के खिलाफ घोषित टी20 सीरीज में शाहबाज नदीम के रूप में नया चेहरा शामिल किया गया है। झारखंड के स्पिनर नदीम ने पिछले महीने विजय हजारे ट्रॉफी में राजस्थान के खिलाफ 10 रन देकर 8 विकेट लेते हुए लिस्ट-ए क्रिकेट में नया विश्व रिकॉर्ड बनाया था।

विंडीज के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, मनीष पाण्डेय, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुनाल पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, उमेश यादव, शाहबाज नदीम।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ  टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम:

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पाण्डेय, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, क्रुनाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और खलील अहमद। 

Open in app