World Cup 2019 के सबसे सफल बल्लेबाज बने शाकिब अल हसन, जानें टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट

बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के आखिरी लीग मैच में 64 रनों की पारी खेली और टूर्नामेंट के सबसे सफल बल्लेबाज बन गए।

By सुमित राय | Published: July 05, 2019 10:11 PM

Open in App
ठळक मुद्देशाकिब ने वर्ल्ड कप 2019 में दो शतक और पांच अर्धशतक की मदद से 606 रन बनाए।शाकिब ने वर्ल्ड कप 2019 में खेले 8 मैचों में 86.57 की औसत और 96.03 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के आखिरी लीग मैच में 64 रनों की पारी खेली और टूर्नामेंट के सबसे सफल बल्लेबाज बन गए। शाकिब वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

ऑलराउंडर खिलाड़ियों की रैंकिंग में नंबर एक पर मौजूद शाकिब अल हसन ने वर्ल्ड कप 2019 में दो शतक और पांच अर्धशतक की मदद से 606 रन बनाए। इसके बाद दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 544 रन बनाए हैं।

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर हैं, जिन्होंने 8 मैचों में 516 रन बनाए हैं। वहीं चौथे नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने 504 और पांचवें नंबर पर मौजूद इंग्लैंड के खिलाड़ी जो रूट ने 500 रन बनाए हैं।

शाकिब अल हसन ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में खेले 8 मैचों में 86.57 की औसत और 96.03 की स्ट्राइक रेट से 606 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो शतक और 5 अर्धशतक लगाया। शाकिब का उच्चतम स्कोर नाबाद 124 रन रहा, जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था।

वर्ल्ड कप 2019 के अपने आखिरी मैच में शाकिब अल हसन 77 गेंदों में 6 चौके की मदद से 64 रन बनाकर आउट हुए। 33वें ओवर की पहली गेंद पर शाहीन अफरीदी ने शकिब को विकेट के पीछे सरफराज अहमद के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

टॅग्स :शाकिब अल हसनआईसीसी वर्ल्ड कपक्रिकेट रिकॉर्डरोहित शर्माडेविड वॉर्नरएरॉन फिंचजो रूट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या