IPL 2019: वॉर्नर-बेयरस्टो ने वो कर दिखाया, जो पिछले 11 सीजन में नहीं हो सका था

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: April 21, 2019 6:48 PM

Open in App

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-12 में 21 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला गया। इस मुकाबले में हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने इतिहास रच दिया। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 12.1 ओवर में 131 रन की साझेदारी हुई, जिसने टीम को जीत के बेहद करीब ला दिया।

इसके साथ ही ये सलामी जोड़ी किसी एक आईपीएल सीजन में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में नंबर-1 बन चुकी है। इस मामले में टॉप-4 जोड़ियां हैदराबाद से ही रही हैं, जिसमें डेविड वॉर्नर की भूमिका हर बार रही है।

आईपीएल के किसी एक सीजन में सलामी जोड़ी द्वारा सर्वाधिक रन:784 डेविड वॉर्नर- जॉनी बेयरस्टो (2019)731 डेविड वॉर्नर-शिखर धवन (2016)655 डेविड वॉर्नर-शिखर धवन (2017)646 डेविड वॉर्नर-शिखर धवन (2015)

युवा तेज गेंदबाज खलील अहमद की प्रभावशाली गेंदबाजी की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल मैच में रविवार को यहां कोलकाता नाइटराइडर्स को आठ विकेट पर 159 रन ही बनाने दिए। बायें हाथ के इस 21 वर्षीय गेंदबाज ने अपने पहले स्पेल में सुनील नारायण (सात गेंदों पर 25 रन) को आउट किया फिर शुभमान गिल (तीन) और क्रिस लिन (47 गेंदों पर 51) को पवेलियन भेजा। सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 35 रन देकर दो जबकि राशिद खान (23 रन देकर एक विकेट) और संदीप शर्मा (37 रन देकर एक विकेट) ने एक एक विकेट लिया। केकेआर की तरफ से लिन ने सर्वाधिक रन बनाये। रिंकू सिंह ने 25 गेंदों पर 30 रन का योगदान दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद केकेआर को लिन और नारायण ने तेज शुरुआत दिलायी। 

नारायण के तीसरे ओवर में आउट होने तक इन दोनों ने 42 रन की साझेदारी कर दी थी। नारायण ने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाये। नारायण के आउट होने के बाद परिदृश्य बदल गया। खलील ने अगले ओवर में गिल को आउट किया। नितीश राणा (11) और कप्तान दिनेश कार्तिक (छह) भी जल्द पवेलियन लौट गये। रिंकू और लिन ने पांचवें विकेट के लिये 51 रन जोड़कर स्थिति संभाली। संदीप ने रिंकू को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी। बिग हिटर आंद्रे रसेल ने नौ गेंदों पर 15 रन बनाये। उन्होंने भुवनेश्वर पर दो छक्के लगाये। इस गेंदबाज ने हालांकि 19वें ओवर में उन्हें आउट कर दिया।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)कोलकाता नाईट राइडर्सआईपीएल 2019आंद्रे रसेलराशिद खानडेविड वॉर्नरदिनेश कार्तिकसनराइज़र्स हैदराबाद

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या