'कोई और टीम मुझे ड्रॉप कर देती, विराट कोहली ने सपोर्ट कर किया रिटेन': पूर्व कप्तान पर बोले मोहम्मद सिराज

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का कहना है कि 2018 में कोई और आईपीएल टीम उन्हें खराब परफॉर्मेंस के चलते ड्रॉप कर देती लेकिन विराट कोहली ने उन्हें सपोर्ट करते हुए रिटेन किया।

By मनाली रस्तोगी | Published: March 18, 2022 08:34 AM2022-03-18T08:34:23+5:302022-03-18T08:35:40+5:30

Mohammed Siraj opens up regarding Virat Kohli says this before IPL 2022 | 'कोई और टीम मुझे ड्रॉप कर देती, विराट कोहली ने सपोर्ट कर किया रिटेन': पूर्व कप्तान पर बोले मोहम्मद सिराज

'कोई और टीम मुझे ड्रॉप कर देती, विराट कोहली ने सपोर्ट कर किया रिटेन': पूर्व कप्तान पर बोले मोहम्मद सिराज

googleNewsNext
Highlightsमोहम्मद सिराज ने आईपीएल 2018 में 11 विकेट चटकाए थे, लेकिन 8.95 की इकॉनमी से 367 रन भी दिए थे। 2017 और भी बुरा था क्योंकि सिराज ने सिर्फ छह मैचों में 212 रन दिए थे।

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज एक बार फिर चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल, सिराज अपने पुराने दिनों को याद करते हुए नजर आए। इस दौरान उन्होंने पूर्व कप्तान विराट कोहली का भी जिक्र किया। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सिराज का कहना है कि 2018 उनका सबसे खराब साल था। अगर वो किसी और आईपीएल टीम में होते तो उन्हें छोड़ दिया जाता, लेकिन कोहली ने उनका साथ नहीं छोड़ा। 

पुराने दिनों को याद करते हुए मोहम्मद सिराज ने कहा, "2018 में आरसीबी के लिए प्रदर्शन के मामले में मेरा सबसे खराब साल रहा। अगर कोई और फ्रेंचाइजी होती तो शायद मुझे रिहा कर दिया जाता। कोई और टीम मुझे ड्रॉप कर देती लेकिन विराट ने सपोर्ट किया और मुझे रिटेन किया। इसका पूरा श्रेय विराट भाई को जाता है। मैं आज जो कुछ भी हूं (मेरी गेंदबाजी और हर चीज पर भरोसा) वह विराट के बिना संभव नहीं होता।"

सिराज ने अपने बात को जारी रखते हुए आगे कहा, "उनके जैसा कप्तान गेंदबाजों के लिए काफी अहम होता है। मैदान पर विराट की ऊर्जा ऐसी है कि अगर कोई तेज गेंदबाज गेंदबाजी करने के लिए ऊर्जा चाहता है तो उन्हें बस उसे देखने की जरूरत है। यहां तक ​​​​कि अगर एक गेंदबाज का ऊर्जा स्तर गिरता है, तो उसे बस विराट कोहली को देखना होता है और जिस तरह से फील्ड पर मौजूद रहते हैं, वैसे किसी भी गेंदबाज की उर्जा वापस आ जाएगी। वह बहुत अलग और अनोखे हैं।

बता दें कि मोहम्मद सिराज ने आईपीएल 2018 में 11 विकेट चटकाए थे, लेकिन 8.95 की इकॉनमी से 367 रन भी दिए थे। 2017 और भी बुरा था क्योंकि सिराज ने सिर्फ छह मैचों में 212 रन दिए थे। हालांकि, इसके बावजूद कोहली सिराज के लिए खड़े रहे। ऐसे में आईपीएल 2020 में सिराज ने बेहतरीन प्रदर्शन कर कोहली को सही साबित किया।  

Open in app