IND Vs AUS: मोहम्मद शमी का टेस्ट में सबसे दमदार प्रदर्शन, 6 विकेट लेकर बना दिये ये 7 रिकॉर्ड्स

मोहम्मद शमी ने खेल के चौथे दिन लंच के बाद डाले पांच ओवर में 11 रन देकर 4 विकेट झटके।

By विनीत कुमार | Published: December 17, 2018 1:17 PM

Open in App
ठळक मुद्देशमी ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में लिये 6 विकेटशमी के टेस्ट करियर की ये सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी, ऑस्ट्रेलिया 243 पर ऑलआउट

पर्थ स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट में मोहम्मद शमी ने अपनी धारदार गेंदबाजी से मैच के चौथे दिन सोमवार को रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। शमी ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान 24 ओवरों की गेंदबाजी में 56 रन देकर 6 विकेट झटके। 

इसकी बदौलत एक समय बड़े स्कोर की ओर बढ़ती दिख रही ऑस्ट्रेलियाई टीम 243 रनों पर सिमट गई और भारत को 287 रनों का लक्ष्य मिला। इसमें खास ये रहा कि शमी ने खेल के चौथे दिन लंच के बाद डाले पांच ओवर में 11 रन देकर 4 विकेट झटके। यह शमी के टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

मोहम्मद शमी ने पर्थ टेस्ट में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

- शमी ने 56 रन देकर 6 विकेट हासिल करते हुए अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इससे पहले शमी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इसी साल की शुरुआत में आया था जब उन्होंने जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 28 रन देकर पांच विकेट लिये।

- टेस्ट क्रिकेट में यह चौथी बार है जब शमी ने एक पारी में पांच विकेट  झटके हैं। हालांकि, पहली बार उन्होंने एक पारी में 5 से ज्यादा विकेट लिये हैं।

- शमी ऑस्ट्रेलिया में बतौर भारतीय तेज गेंदबाज चौथे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी बन गये हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर कपिल देव हैं। कपिल ने 1985 में ऐडिलेड में 106 रन देकर 8 विकेट झटके थे। वहीं, दूसरे नंबर पर अजीत अगरकर हैं। अगरकर ने 2003 में ऐडिलेड में ही 41 रन देकर 6 विकेट झटके थे। इसके बाद तीसरे नंबर पर सैयद आबिद अली हैं जिन्होंने 1967 में ऐडिलेड में 55 रन देकर 6 विकेट हासिल किये थे।

- टेस्ट क्रिकेट इतिहास में यह केवल 14वां मौका है जब किसी भारतीय तेज गेंदबाज ने एशिया के बाहर एक पारी में 6 विकेट अपने नाम किये हैं।

- शमी के इस प्रदर्शन की बदौलत इस साल यानी 2018 में ऐसा सातवीं बार हुआ है जब भारतीय तेज गेंदबाजों ने 5 विकेट का हॉल पूरा किया है। इससे पहले 1981 और 2014 में तेज गेंदबाजों ने 6-6 बार पांच विकेट लिये थे।

- साल 2011 के बाद यह पहली बार है जब किसी भारतीय तेज गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में 40 से ज्यादा विकेट लिये हैं। 2011 में ऐसा कारनामा इशांत शर्मा ने किया था।

- शमी ने अपने करियर में चार बार 5 विकेट हासिल किये हैं पर खास ये भी है कि इसमें तीन बार ऐसा उन्होंने एशिया के बाहर किया है।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियामोहम्मद शमीइशांत शर्माकपिल देवअजित अगरकर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या