ICC Test Ranking में मोहम्मद शमी-अश्विन ने लगाई लंबी छलांग, टॉप 10 में शामिल हुए ये तीन भारतीय गेंदबाज

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज पैट कमिंस 902 अंकों के साथ पहले स्थान पर मौजूद है।

By सुमित राय | Published: December 30, 2019 04:51 PM2019-12-30T16:51:36+5:302019-12-30T16:51:36+5:30

Mohammed Shami and ravichandran Ashwin storms into top-10 in ICC Test bowlers rankings | ICC Test Ranking में मोहम्मद शमी-अश्विन ने लगाई लंबी छलांग, टॉप 10 में शामिल हुए ये तीन भारतीय गेंदबाज

ICC Test Ranking में मोहम्मद शमी-अश्विन ने लगाई लंबी छलांग, टॉप 10 में शामिल हुए ये तीन भारतीय गेंदबाज

googleNewsNext
Highlightsमोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन ने दो-दो स्थान की छलांग लगाकर टॉप 10 में जगह बना ली है।शमी और अश्विन के अलावा जसप्रीत बुमराह अन्य भारतीय गेंदबाज हैं, जो टॉप 10 में मौजूद है।

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने दो-दो स्थान की छलांग लगाकर टॉप 10 में जगह बना ली है। आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में मोहम्मद शमी 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि रविचंद्रन अश्विन 9वें नंबर पर मौजूद हैं।

शमी और अश्विन के अलावा जसप्रीत बुमराह अन्य भारतीय गेंदबाज हैं, जो टॉप 10 में मौजूद है। बुमराह 794 अंकों के साथ आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में छठे नंबर पर मौजूद है। भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी के 771 अंक हैं, जबकि रविचंद्रन अश्विन का एक अंक ज्यादा है।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज पैट कमिंस 902 अंकों के साथ पहले स्थान पर मौजूद है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के नील बैगनर एक स्थान की छलांग लगाकर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि साउथ अफ्रीकी गेंदबाज कगिसो रबाद को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

Open in app