विराट कोहली के बयान पर साथ आये मोहम्मद कैफ, कहा- जानबूझकर बनाया जा रहा है निशाना

एक फैन को देश छोड़ने की सलाह देने पर आलोचकों के निशाने पर आये टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के समर्थन में मोहम्मद कैफ उतर आये हैं।

By विनीत कुमार | Published: November 9, 2018 03:25 PM2018-11-09T15:25:46+5:302018-11-09T15:25:46+5:30

mohammed kaif says kohli is being targeted in unfair way as an act of mischievous targeting | विराट कोहली के बयान पर साथ आये मोहम्मद कैफ, कहा- जानबूझकर बनाया जा रहा है निशाना

विराट कोहली

googleNewsNext

नई दिल्ली: हाल में एक फैन को देश छोड़ने की सलाह देने पर आलोचकों के निशाने पर आये टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के समर्थन में मोहम्मद कैफ उतर आये हैं। कैफ ने कोहली का बचाव करते हुए कहा है कि उन्हें जानबुझकर निशाना बनाया जा रहा है और उनकी टिप्पणी को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।

कोहली के समर्थन में कैफ ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'कोहली को जिस अनुचित तरीके से निशाना बनाया जा रहा है उससे पता चलता है कि बयान को किस तरीके से उन लोगों द्वारा घुमा-फिराकर पेश किया जाता है, जो उनके अजेंडे के मुताबिक हो। उन्होंने पूर्व में पूरी दुनिया के खिलाड़ियों की प्रशंसा की है और जाहिर तौर पर उनका बयान कुछ दूसरे संदर्भ में था।' 


दरअसल, पूरा विवाद हाल में कोहली के एक मोबाइल एप के के प्रोमोशन से जुड़े एक वीडियो से जुड़ा है। कोहली इस वीडियो में अपने फोन पर एक फैन का कमेंट पढ़ने के बाद उसे देश छोड़ने की सलाह देते नजर आ रहे हैं। उस फैन ने कहा था कि 'वह (कोहली) एक ओवररेटेड बल्लेबाज हैं। उनकी बैटिंग में कुछ भी खास नहीं लगता है। मैं भारतीय बल्लेबाजों से ज्यादा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों की बैटिंग देखना पसंद करता हूं।'

इस कमेंट पर कोहली ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि आपको भारत में रहना चाहिए। जाइए और कहीं और रहिए। आप हमारे देश में रहते हुए दूसरे देशों को क्यों पसंद कर रहे हैं? मुझे फर्क नहीं पड़ता कि आप मुझे पसंद नहीं करते हैं। मुझे नहीं लगता कि आपको हमारे देश में रहकर औरों की चीजों को पसंद करना चाहिए। अपनी प्राथमिकताएं ठीक कीजिए।' 


वैसे बता दें कि कोहली ने इस बयान के बाद सफाई देते हुए कहा है कि लोगों को इसे हल्के में लेना चाहिए और इसे ज्यादा तूल देने की जरूरत नहीं है। कोहली के अनुसार उन्होंने उस फैन के कमेंट में 'ये भारतीय' लिखे जाने जाने पर आपत्ति जताई थी और वे किसी के भी निजी पसंद के चुनाव का सम्मान करते हैं।

Open in app