मिस्बाह को कोच और चयनकर्ता की दोहरी भूमिका देने पर PCB पर भड़के यूसुफ, कहा, 'उन्हें क्लब स्तर पर भी कोचिंग का अनुभव नहीं'

Misbah-ul-Haq: मिस्बाह उल हक को कोच और चयनकर्ता की दोहरी भूमिका दिए जाने को लेकर पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ ने पीसीबी की कड़ी आलोचना की है

By भाषा | Published: April 16, 2020 8:27 AM

Open in App
ठळक मुद्देजब मिस्बाह कप्तान थे तब उन्होंने अजहर अली को कभी वनडे टीम में नहीं आने दिया: यूसुफपाकिस्तान की वर्तमान टेस्ट टीम के कप्तान अजहर अली को 2013 से 2015 तक वनडे टीम में जगह नहीं मिली थी

कराची: पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद यूसुफ ने मिस्बाह उल हक को मुख्य कोच और चयनकर्ता की दोहरी भूमिका में बनाये रखने के लिये पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की आलोचना की है। यूसुफ ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैं बोर्ड के इन दोहरे मानदंडों को नहीं समझता। एक तरफ तो वे सभी कोचिंग क्वॉलिफिकेशन की बात करते हैं और दूसरी तरफ मिस्बाह को मुख्य कोच बनाते हैं जबकि उन्हें पूर्व में क्लब स्तर पर भी कोचिंग का अनुभव नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मिस्बाह को बिना कोचिंग कौशल के नियुक्त करना योग्यता का मजाक बनाने जैसा है। उन्हें पीएसएल में कोचिंग की अनुमति देना भी गलत है।’’

यूसुफ ने कहा, ‘‘मैंने हाल में मिस्बाह की मीडिया से बातचीत सुनी जिसमें वह ईमानदारी और सत्यनिष्ठा जैसी बातें कर रहा थे जबकि जब वह कप्तान थे तब उन्होंने अजहर अली को कभी वनडे टीम में नहीं आने दिया।’’ अभी पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान अजहर को जनवरी 2013 से अप्रैल 2015 तक वनडे टीम में जगह नहीं मिली थी। 

टॅग्स :मिस्बाह उल हकपाकिस्तान क्रिकेट बोर्डपाकिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या