न्यूजीलैंड में टेस्ट क्रिकेट में भारत की हार के लिए थकान और तेज गेंदबाज जिम्मेदारः मोहम्मद यूसुफ

दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम भारत को न्यूजीलैंड दौरे पर 0-2 से हार का सामना करना पड़ा। यूसुफ ने कहा, ‘‘ न्यूजीलैंड का उसकी धरती पर सामना करना हमेशा मुश्किल होता है और हाल के वर्षों में वे बेहतर ही हुए हैं। साथ ही मत भूलिए कि उनके पास कुछ शीर्ष तेज गेंदबाज हैं जिनका अनुकूल हालात में सामना करना आसान नहीं है।’’

By भाषा | Published: April 02, 2020 8:40 PM

Open in App
ठळक मुद्देआजकल इतना अधिक क्रिकेट खेला जा रहा है कि यह लाजमी है कि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी कभी ना कभी थक जाएंगे।उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड में भारतीय कप्तान विराट कोहली भी थके हुए लगे।

कराचीः पाकिस्तान के पूर्व स्टार बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ ने हाल में न्यूजीलैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में भारत की हार के लिए थकान और मेजबान टीम के तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन को जिम्मेदार ठहराया।

दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम भारत को न्यूजीलैंड दौरे पर 0-2 से हार का सामना करना पड़ा। यूसुफ ने कहा, ‘‘ न्यूजीलैंड का उसकी धरती पर सामना करना हमेशा मुश्किल होता है और हाल के वर्षों में वे बेहतर ही हुए हैं। साथ ही मत भूलिए कि उनके पास कुछ शीर्ष तेज गेंदबाज हैं जिनका अनुकूल हालात में सामना करना आसान नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘न्यूजीलैंड ने भारत से बेहतर क्रिकेट खेला और कभी कभी मुझे लगता है कि आजकल इतना अधिक क्रिकेट खेला जा रहा है कि यह लाजमी है कि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी कभी ना कभी थक जाएंगे।’’ उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड में भारतीय कप्तान विराट कोहली भी थके हुए लगे।

यूसुफ ने कहा, ‘‘जब आप इतना अधिक क्रिकेट खेलते हो तो यह किसी के भी साथ हो सकता है। यही कारण है कि मैं सहमत हूं कि आधुनिक क्रिकेट में फिटनेस सबसे महत्वपूर्ण है।’’ यूसुफ ने साथ ही सीनियर खिलाड़ियों मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक की टीम में वापसी के लिए पाकिस्तान के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिसबाह उल हक को भी निशाना बनाया। 

टॅग्स :पाकिस्तान क्रिकेट बोर्डभारत vs न्यूजीलैंडपाकिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या