मोहम्मद हफीज ने 791 दिनों बाद खेला पहला टेस्ट मैच, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ते हुए की जोरदार वापसी

Mohammad Hafeez: मोहम्मद हफीज ने दुबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो साल बाद टेस्ट मैच खेलते हुए शानदार शतक जड़ दिया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 7, 2018 04:56 PM2018-10-07T16:56:40+5:302018-10-07T16:56:40+5:30

Mohammad Hafeez scores a comeback test century vs Australia in Dubai | मोहम्मद हफीज ने 791 दिनों बाद खेला पहला टेस्ट मैच, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ते हुए की जोरदार वापसी

मोहम्मद हफीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो साल बाद वापसी करते हुए ठोका शतक

googleNewsNext

दुबई, 7 अक्टूबर:पाकिस्तान टेस्ट टीम में दो साल बाद वापसी करने वाले मोहम्मद हफीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले ही दिन ही रविवार को शतक जड़ते हुए जोरदार वापसी की है। हफीज ने इस मैच से पहले अपना आखिरी टेस्ट मैच 3-7 अगस्त 2016 में बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। हफीज ने कुल 791 दिनों के बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेला है।

हफीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी पाकिस्तानी टीम के लिए इमाम उल हक के साथ पहले विकेट के लिए 205 रन की ओपनिंग साझेदारी की। इन दोनों ने मिलकर पहले दिन टी ब्रेक तक 199 रन जोड़े। टी ब्रेक के बाद इमाम उल हक 76 रन बनाकर आउट हुए।

दो साल बाद वापसी कर रहे 37 वर्षीय मोहम्मद हफीज ने शानदार बैटिंग की और 96 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। हफीज ने इसके बाद 12 चौकों की मदद से 172 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का दसवां शतक जड़ा। इस मैच से पहले हफीज ने 50 टेस्ट मैचों में 39.22 की औसत से 3452 रन बनाए थे। 


दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में हफीज और इमाम ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को पहले दिन दो सत्रों में विकेट से महरूम रखा। इन दोनों ने टी तक 61 ओवर के खेल में 199 रन की साझेदारी की। हफीज ने 12 शतकों की मदद से अपना शतक जमाया जबकि इमाम ने 4 चौके और एक छक्के की मदद से 128 गेंदों में अर्धशतक ठोका। हफीज 76 रन बनाकर ल्योन का शिकार बने।

ये पाकिस्तान के लिए दूसरे टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।  

टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी

249 अब्दुल कादिर/खालिद इबादुल्ला 1964, कराची
205 इमाम-उल-हक/मोहम्मद हफीज 2018, दुबई*

Open in app