अब मोहम्मद हफीज ने लगाया टीम इंडिया पर बड़ा आरोप, विश्व कप में इंग्लैंड से मिली हार पर कहा...

इंग्लैंड ने इस मुकाबले में भारत को जीत के लिए 338 रन का टारगेट दिया था, लेकिन भारत निर्धारित ओवरों में 306/5 ही बना सका...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: June 16, 2020 9:19 AM

Open in App
ठळक मुद्दे30 जून 2019 को खेला गया था भारत-इंग्लैंड के बीच मैच।मेजबान इंग्लैंड ने 7 विकेट खोकर बनाए थे 337 रन।50 ओवरों में महज 306 रन ही बना सका था भारत।

विश्व कप-2019 में भारत को बर्मिंघम में खेले गए मैच में इंग्लैंड के हाथों 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा था, जिसके चलते पाकिस्तान सेमीफाइनल से बाहर हो गया था। इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने हाल में अपनी एक किताब में टीम इंडिया की हार पर हैरानी जताई थी। अब पाकिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने भी स्टोक्स के सुर में सुर मिलाए हैं।

मोहम्मद हफीज के मुताबिक इस मुकाबले में भारत ने जीत के लिए इच्छाशक्ति नहीं दिखाई और इससे उन्होंने क्रिकेट फैन को निराश किया। उन्होंने कहा, "किसी भी क्रिकेट फैन्स से पूछो तो वह यही कहेगा कि जुनून के साथ खेलने की उनकी इच्छा नहीं थी। मुझे परिणामों के बारे में नहीं पता कि कौन किस कारण से हारा और जीता। लेकिन हमने अच्छी क्रिकेट खेली और हम अपनी छोटी-छोटी गलतियों के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुए। इसलिए इस परिणाम के लिए मैं किसी को दोष नहीं दे सकता।"

क्या था स्टोक्स का आरोप: इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने इस मैच में रनों का पीछा करने के दौरान भारत के रणनीति पर सवाल उठाते हुए कहा था कि उन्हें रोहित शर्मा और विराट कोहली की साझेदारी ‘रहस्यमयी’ लगी, जबकि महेन्द्र सिंह धोनी ने जज्बा नहीं दिखाया। 

स्टोक्स ने कहा, ‘‘धोनी जब बल्लेबाजी के लिए आये थे तब भारतीय टीम को 11 ओवर में 112 रन चाहिए थे और उन्होंने अजीब तरीके से बल्लेबाजी की। वह गेंद को सीमारेखा के पार भेजने से ज्यादा एक रन लेने को आतुर दिखे। भारतीय टीम आखिरी 12 गेंद में भी जीत सकती थी।’’

स्टोक्स ने कहा, ‘‘धोनी और केदार जाधव की साझेदारी में जीत की ललक काफी कम या बिल्कुल नहीं दिखी। मुझे लगता है कि अगर वह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते तो रन बना सकते थे।’’

टॅग्स :भारत vs इंग्लैंडबेन स्टोक्सएमएस धोनीरवींंद्र जडेजाभारतीय क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या