PAK Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 145 पर ढेर, मोहम्मद अब्बास ने घातक गेंदबाजी से बना डाले ये रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में पांच विकेट हासिल करने के साथ ही अब्बास के टेस्ट में 54 विकेट हो गये हैं। अब्बास का यह 10वां टेस्ट मैच है।

By विनीत कुमार | Published: October 17, 2018 3:58 PM

Open in App

नई दिल्ली, 17 अक्टूबर: मोहम्मद अब्बास (33/5) की करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया अबू-धाबी में पाकिस्तान के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट की पहली पारी में बुधवार को केवल 145 रनों पर सिमट गया। पहली पारी में 282 रन बनाने वाली पाकिस्तान की टीम ने इस तरह इस मैच में 137 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।

पहले दिन के दो विकेट पर 20 रनों से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ओपनर एरॉन फिंच (39), 9वें नंबर पर बैटिंग के लिए आए मिशेल स्टार्क (34) और इससे पहले अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे मार्नर्स लैबुसकेन (25) को छोड़ कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सका।

पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद अब्बास के अलावा बिलाल आसिफ (23/3) और यासिर शाह (59/1) विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज रहे। इससे पहले पाकिस्तान पहले दिन पहली पारी में नाथन लियोन (78/4) की गेंदबाजी के सामने 282 पर सिमट गया था।

मोहम्मब अब्बास ने किया कमाल का प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में पांच विकेट हासिल करने के साथ ही अब्बास के टेस्ट में 54 विकेट हो गये हैं। अब्बास का यह 10वां टेस्ट मैच है। पिछले साल अप्रैल में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले अब्बास इसी के साथ पाकिस्तान की ओर से संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज 50 विकेट लेने पूरे करने वाले गेंदबाज बन गये हैं। 

साथ ही अब्बास केवल 10 टेस्ट मैचों में 54 विकेट लेने वाले पाकिस्तान के पहले गेंदबाज बन गये हैं। यही नहीं, 50 विकेट पूरा करने के दौरान औसत में पाकिस्तान के सबसे अव्वल गेंदबाज बन गये हैं। पाकिस्तान का 50 विकेट पूरा करने के दौरान 16.66 का औसत है। वहीं, दूसरे नंबर पर वकार यूनिस हैं जिनका औसत 50 विकेट पूरा करने के समय 17.77 का था।

पाकिस्तान की ओर से टेस्ट में सबसे तेज 50 विकेट पूरे करने का रिकॉर्ड यासिर शाह के नाम है। यासिर ने 9 टेस्ट मैचों में ये कारनामा किया था। यासिर के बाद वकार यूनिस, शब्बीर अहमद और मोहम्मद आसिफ भी 10 मैचों में 50 टेस्ट विकेट ले चुके हैं।

टॅग्स :मिशेल स्टार्कपाकिस्तानऑस्ट्रेलियानाथन लियोन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या