लाइव मैच में महिला खिलाड़ी ने नवजात को पिलाया दूध, Viral हुई तस्वीर

जब मैच के दौरान दोनों टीमें अंक बटोरने के लिए पूरी जान झोंक रही थीं, तो इसी बीच रैफरी ने हूटर बजा दिया और महिला खिलाड़ी ने अपने बच्चे के लिए कुछ पल 'चुरा' लिया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 10, 2019 4:51 PM

Open in App

मिजोरम स्टेट गेम्स 2019 में सोमवार (9 दिसंबर) को कुछ ऐसा हुआ, जिसने सभी का दिल जीत लिया। दरअसल मिजोरम की वॉलीबॉल खिलाड़ी लालवेंतलुआंगी ने मैच के दौरान अपने बच्चे के लिए कुछ समय 'चुरा', जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

जब मैच के दौरान दोनों टीमें अंक बटोरने के लिए पूरी जान झोंक रही थीं, तो इसी बीच रैफरी ने हूटर बजा दिया। लालवेंतलुआंगी तुरंत कोर्ट से बाहर चली गईं और अपने सात महीने के बच्चे को दूध पिलाने लगीं। मां का अपने बच्चे के प्रति इस समर्पण को सभी ने सलाम किया। 

लोगों ने तस्वीर को तेजी से शेयर करना शुरू किया और ये मिजोरम के खेल मंत्री रॉबर्ट रोमाविया रॉयते तक भी पहुंच गई। इसके बाद उन्होंने मां की ममता को सलाम करते हुए लालवेंतलुआंगी को 10 हजार रुपये की मदद से ऐलान कर दिया।

टॅग्स :मिजोरमखेल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या