IND vs NZ: मिताली राज का भारत की जीत में 'अनोखा' कमाल, बिना गेंदबाजी-बल्लेबाजी किए ही रच दिया इतिहास

Mithali Raj: मिताली राज ने नेपियर में खेले गए पहले वनडे में भारत की 9 विकेट से शानदार जीत में एक नया इतिहास रच दिया है, जानिए कौन सा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 24, 2019 6:35 PM

Open in App

मिताली राज की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड को गुरुवार को नेपियर के मैक्लीन पार्क में खेले गए पहले वनडे में 9 विकेट से हरा दिया। भारत ने इस मैच में न्यूजीलैंड को महज 192 के स्कोर पर समेटने के बाद स्मृति मंधाना (105) के चौथे शतक और जेमिमा रोड्रिग्ज (81) के अर्धशतक की मदद से जीत का लक्ष्य महज 33 ओवर में ही एक विकेट को खोकर हासिल कर लिया। 

मिताली राज ने पहले वनडे में बिना बॉलिंग-बैटिंग के रचा इतिहास

इस मैच में भले ही मिताली राज ने बैटिंग और बॉलिंग नहीं की, लेकिन उन्होंने एक नया इतिहास रच दिया। ये मैच मिताली राज का इंटरनेशनल क्रिकेटर के तौर पर 19 साल और 212वां दिन था और उन्होंने महिला क्रिकेट में सर्वाधिक समय तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का नया रिकॉर्ड बनाते हुए आयरलैंड की क्लेयर शिलिंगटन का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 19 साल 195 दिन तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेली थी। 

मिताली राज ने 1999 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था डेब्यू

मिताली राज ने अपना वनडे डेब्यू 26 जून 1999 को आयरलैंड के खिलाफ किया था। अपने पहले ही मैच में मिताली राज ने 114 रन की पारी खेलते हुए भारत को 50 ओवर में 258/0 के स्कोर तक पहुंचाया था और भारत ने इस मैच में 161 रन रन से जीत हासिल की थी। 

वनडे में कई रिकॉर्ड हैं मिताली के नाम

जोधपुर में जन्मी दाएं हाथ की बल्लेबाज मिताली राज ने अपना टेस्ट डेब्यू 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था। इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टॉन्टन में 214 रन की पारी खेलते हुए सीरीज 1-1 से ड्रॉ कराने में मदद की थी। मिताली का ये रिकॉर्ड 2004 में कराची टेस्ट में पाकिस्तान की किरण बलूच ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 242 रन की पारी खेलते हुए तोड़ा था। 

वनडे क्रिकेट में मिताली राज के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। वह वनडे में 6500 रन बनाने वाली एकमात्र बल्लेबाज हैं। साथ ही उनके नाम सर्वाधिक वनडे (198 अब तक) खेलने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। इसके अलावा वह दो वर्ल्ड कप फाइनल खेलने वाली एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं, हालांकि 2005 और 2017 में भारत को इन दोनों वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से शिकस्त मिली थी।

टॅग्स :मिताली राजभारत vs न्यूजीलैंडस्मृति मंधानाजेमिमा रोड्रिग्ज

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या