कोहली से भी पहले मिताली राज ने बनाया था ये अनूठा रिकॉर्ड, जो कभी नहीं टूटेगा, जानिए उनके 9 वर्ल्ड रिकॉर्ड

Mithali Raj: भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है, जानिए उनके 9 हैरान करने वाले वर्ल्ड रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 4, 2019 10:56 AM2019-09-04T10:56:10+5:302019-09-04T10:56:10+5:30

Mithali Raj 9 world records, as she announces retirement from T20 international cricket | कोहली से भी पहले मिताली राज ने बनाया था ये अनूठा रिकॉर्ड, जो कभी नहीं टूटेगा, जानिए उनके 9 वर्ल्ड रिकॉर्ड

मिताली राज भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं

googleNewsNext
Highlightsमिताली राज ने 03 सितंबर 2019 को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यासमिताली ने 2006 में किया था टी20I डेब्यू, बनाए 89 मैचों में 2364 रनमिताली राज भारतीय वनडे टीम की कप्तान बनी रहेंगी, नजरें 2021 के वनडे वर्ल्ड कप

भारत की स्टार महिला बल्लेबाज मिताली राज ने मंगलवार को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया। वह भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज के तौर पर रिटायर हुईं। 

मिताली ने भारत के लिए 89 टी20 मैचों में 2364 रन बनाए। उन्होंने 32 टी20 मैचों में भारत की कप्तानी भी की और 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के सबसे पहले टी20 मैच में भी वही कप्तान थीं, जिसे भारत ने जीता था। 

महिला क्रिकेट की दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार मिताली राज अब भी भारतीय वनडे टीम की कप्तान हैं और उन्होंने टी20 को अलविदा 2021 में होने वाले 50 ओवर के वर्ल्ड कप पर ध्यान लगाने के लिए लिया है। 

मिताली राज के नाम दर्ज है अनोखा टी20 रिकॉर्ड

बहुत कम लोगों को पता होगा कि मिताली राज के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है, जो कभी नहीं टूटेगा। दरअसल, मिताली राज टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 रन बनाने वाली भारत की पहली बल्लेबाज हैं।

मिताली ने ये उपलब्धि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे स्टार बल्लेबाजों से भी पहले हासिल कर ली थी। मिताली राज ने 7 जून 2018 को श्रीलंका के खिलाफ महिला एशिया कप टी20 मैच में भारत की जीत के दौरान 23 रन की पारी खेलते हुए ये रिकॉर्ड बनाया था। मिताली राज ने ये उपलब्धि अपने 74वें टी20 मैच में हासिल की थी। 

विराट कोहली (4 जुलाई 2018) ये उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने हैं, उन्होंने महज 56 पारियों में ये कमाल करते हुए सबसे तेज ये उपलब्धि हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया था।

मिताली राज के नाम दर्ज है अनोखा टी20 रिकॉर्ड
मिताली राज के नाम दर्ज है अनोखा टी20 रिकॉर्ड

मिताली राज के नाम दर्ज हैं ये 9 वर्ल्ड रिकॉर्ड

मिताली राज के नाम वनडे क्रिकेट में भी कई वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं। आइए एक नजर डालते हैं उन पर।

1.मिताली राज महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में दुनिया में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं। 

2.मिताली राज वनडे में 6500 रन बनाने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर हैं। उन्होंने अब तक 203 वनडे में  6720 बनाए हैं।

3.मिताली राज 200 वनडे खेलने वाली दुनिया की पहली क्रिकेटर हैं।

4.वह महिला वनडे क्रिकेट में लगातार सात फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाली भी दुनिया की पहली क्रिकेटर हैं।

5.वह महिला वनडे में दुनिया में सर्वाधिक अर्धशतक (52*) बनाने वाली खिलाड़ी हैं।

6.वह लगातार सबसे ज्यादा महिला वनडे (109) खेलने वाली क्रिकेटर हैं। 

7.मिताली राज के नाम महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे लंबे समय तक खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 16 जून 1999 को अपना वनडे डेब्यू किया था और 2019 में ही आयरलैंड की क्लेयर शिलिंगटन का 19 साल 195 दिन तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का रिकॉर्ड तोड़ा।

8.मिताली महिला वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक मैचों (126) में कप्तानी करने वाली खिलाड़ी हैं। उनके बाद इंग्लैंड की चार्ली एडवर्ड्स (117) का नंबर है।

9.वनडे में सबसे सफल रन चेज में मिताली राज की औसत (111) सबसे बेहतर है। वह इस मामले में एमएस धोनी (103) और विराट कोहली (96) से भी आगे है। 

मिताली के नाम दर्ज हैं ये भारतीय रिकॉर्ड भी

-वह दो वर्ल्ड कप फाइनल (2005, 17) में कप्तानी करने वाली एकमात्र भारतीय (महिला या पुरुष) क्रिकेटर हैं।

-मिताली राज वर्ल्ड कप में 1000 रन बनाने वाली पहली भारतीय और दुनिया की पांचवीं महिला क्रिकेटर हैं।

-भारत के लिए महिला टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं मिताली।

Open in app