ऑस्ट्रेलिया के इस घातक तेज गेंदबाज ने क्रिकेट को कहा अलविदा, आईपीएल में भी दिखा है जलवा

Mitchell Johnson: ऑस्ट्रेलिया के घातक तेज गेंदबाज रहे मिशेल जॉनसन ने क्रिकेट से सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 19, 2018 10:30 AM2018-08-19T10:30:30+5:302018-08-19T10:30:30+5:30

Mitchell Johnson retires from all forms of cricket | ऑस्ट्रेलिया के इस घातक तेज गेंदबाज ने क्रिकेट को कहा अलविदा, आईपीएल में भी दिखा है जलवा

मिशेल जॉनसन ने क्रिकेट के सभी फॉमेट्स से लिया संन्यास

googleNewsNext

नई दिल्ली, 19 अगस्त: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। 36 वर्षीय जॉनसन 2015 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद भी जॉनसन दुनिया भर की टी20 लीग में खेलते रहे और वह आईपीएल 2018 में भी खेले थे। हालांकि आईपीएल में इस बार उनका प्रदर्शन काफी फीका रहा था और उन्होंने 21 ओवर में 216 रन लुटाकर सिर्फ दो विकेट ले सकते थे।

जॉनसन ने हाल ही में बिग बैश लीग से संन्यास लिया था लेकिन उसमें आईपीएल का जिक्र नहीं था। लेकिन अब जॉनसन ने स्पष्ट कर दिया है कि वह क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में नहीं खेलेंगे।

PerthNow से मिशेल जॉनसन ने कहा, 'ये पूरा हो गया है। मैंने अपनी आखिरी गेंद फेंक ली है, आखिरी विकेट ले लिया है। मैं क्रिकेट के सभी फॉमेट्स से संन्यास लेने का ऐलान करता हूं। मुझे उम्मीद थी कि मैं इस साल के अंत तक दुनिया भर की टी20 लीगों के लिए खेलता रहूंगा लेकिन मेरे शरीर ने जवाब दे दिया है। इस साल इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान मुझे पीठ में कुछ दिक्कतें हुई थीं जो शायद इस बात का संकेत था कि अब आगे बढ़ना चाहिए।'

अपने समय के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में शुमार रहे जॉनसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 73 टेस्ट में 313 और 153 वनडे में 239 विकेट लिए। जॉनसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास 2015 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए ऐतिहासिक पिंक बॉल टेस्ट मैच से लिया था। उनका आखिरी वनडे में भी ऐतहासिक था, जो 2015 का वर्ल्ड कप फाइनल था, जिसमें न्यूजीलैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप जीता था।

जॉनसन के जिस प्रदर्शन को सबसे ज्यादा याद किया जाता है वह है, 2013-14 एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 37 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की जीत की इबारत लिखना। उस सीरीज में इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनसन के सामने बुरी तरह फ्लॉप रहे थे।

Open in app