अपने आलोचक पर भड़के माइकल क्लार्क, 'सुर्खियों के पीछे दौड़ने वाला कायर' कहा

Michael Clarke: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने अपने एक आलोचक पर भड़कते हुए उसे सुर्खियों के पीछे दौड़ने वाला कायर करार दिया है

By भाषा | Published: November 29, 2018 03:44 PM2018-11-29T15:44:16+5:302018-11-29T15:44:16+5:30

Michael Clarke lashes out at broadcaster Gerard Whateley, calls him a 'headline-chasing coward' | अपने आलोचक पर भड़के माइकल क्लार्क, 'सुर्खियों के पीछे दौड़ने वाला कायर' कहा

अपने आलोचक पर भड़के माइकल क्लार्क

googleNewsNext

सिडनी, 29 नवंबर: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने इन आरोपों को खारिज किया है कि उन्होंने उस संस्कृति को बढ़ावा देने में मदद की जिससे गेंद से छेड़खानी जैसे विवाद पैदा हुए। उन्होंने एक शीर्ष प्रसारक को 'सुर्खियों के पीछे भागने वाला कायर' कहा ।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है और बुधवार को क्लार्क ने कहा, 'ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को इस बारे में सोचना छोड़ देना चाहिये कि लोग उसे पसंद करते हैं या नहीं। उसे सम्मान पाने के बारे में सोचना चाहिये।' 

उन्होंने कहा, 'आक्रामक क्रिकेट खेलें। हमें पसंद हो या नहीं, लेकिन यह हमारे खून में है।' 

पूर्व खिलाड़ी साइमन कैटिच ने उन पर आरोप लगाया था कि इसी तरह के रवैये ने टीम को धोखेबाजी तक पहुंचा दिया। मेलबर्न के खेल प्रसारक और लेखक गेरार्ड वाटले ने कहा कि क्लार्क की इस तरह की सोच ने उस संस्कृति को बढ़ावा दिया कि टीम जीतने के लिये धोखेबाजी पर आमादा हो गई ।

क्लार्क ने जवाब में कहा, 'गेरार्ड वाटले ने यह कहा कि गेंद से छेड़खानी जैसे मसलों के लिये मैं जिम्मेदार हूं तो वह कुछ और नहीं बल्कि सुर्खियों के पीछे भागने वाले कायर हैं।' 

Open in app