HighlightsMI Cape Town-Sunrisers Eastern Cape 2025: जीतने वाली टीम सीधे फाइनल खेलेगी।MI Cape Town-Sunrisers Eastern Cape 2025: पहले क्वालीफायर में पार्ल रॉयल्स से होगा। MI Cape Town-Sunrisers Eastern Cape 2025: पहली बार एसए 20 लीग के प्लेऑफ में जगह बना ली।
MI Cape Town-Sunrisers Eastern Cape 2025: एमआई केपटाउन ने गत चैम्पियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप को दस विकेट से हराकर पहली बार एसए 20 लीग के प्लेऑफ में जगह बना ली। एमआई केपटाउन का सामना चार फरवरी को गक्बेरहा में पहले क्वालीफायर में पार्ल रॉयल्स से होगा। इसमें जीतने वाली टीम सीधे फाइनल खेलेगी।
एमआई केपटाउन के लिये डेवाल्ड ब्रेविस, कोर्बिन बॉश और रीजा हेंडरिक्स ने शानदार कैच लपके जिससे सनराइजर्स टीम 109 रन पर आउट हो गई। बॉश ने 3.2 ओवर में 19 रन देकर चार विकेट लिये। सनराइजर्स के लिये सिर्फ डेविड बेडिंघम (45) और एंडिले साइमलेन (21) ही टिककर खेल सके।
कैगिसो रबाडा ने तीन ओवर में 14 रन देकर दो विकेट चटकाये जबकि ट्रेंट बोल्ट को एक विकेट मिला। ब्रेविस ने ईस्टर्न केप के बल्लेबाज टॉम एबेल (1) का शानदार कैच लपका। जवाब में रासी वान डेर डुसेन ने 30 गेंद में नाबाद 48 और रियान रिकेलटन ने 36 गेंद में नाबाद 59 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। सनराइजर्स ईस्टर्न केप को अब पार्ल रॉयल्स के खिलाफ अगला मैच हर हालत में जीतना है ।