मेहदी हसन की फिरकी में फंसा विंडीज, बांग्लादेश ने एक पारी और 184 रन से रौंदा, दर्ज की अपनी सबसे बड़ी टेस्ट जीत

Mehidy Hasan: मेहदी हसन ने ढाका टेस्ट में 12 विकेट झटकते हुए बांग्लादेश को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन ही दिन में दिलाई एक पारी और 184 रन से जीत

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: December 2, 2018 16:03 IST2018-12-02T16:03:03+5:302018-12-02T16:03:36+5:30

Mehidy Hasan takes 12 wickets, as Bangladesh beat Windies by an innings and 184 runs in Dhaka Test | मेहदी हसन की फिरकी में फंसा विंडीज, बांग्लादेश ने एक पारी और 184 रन से रौंदा, दर्ज की अपनी सबसे बड़ी टेस्ट जीत

विंडीज के खिलाफ ढाका टेस्ट में मेहदी हसन ने झटके 12 विकेट

ऑफ स्पिनर मेहदी हसन ने 12 विकेट झटकते हुए बांग्लादेश को ढाका टेस्ट में विंडीज के खिलाफ सिर्फ तीन दिन में ही एक पारी और 184 रन से जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। ये बांग्लादेश की टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत है और साथ ही ये उसकी पारी से भी पहली जीत है। इसके साथ ही बांग्लादेश ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से जीत ली, बांग्लादेश की ये विंडीज के खिलाफ पहली टेस्ट सीरीज जीत है।

बांग्लादेश की इस ऐतिहासिक जीत के हीरो रहे मेहदी हसन, जिन्होंने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए मैच में 117/12 विकेट झटके। हसन ने पहली पारी में 58/7 विकेट लेते हुए विंडीज को पहली पारी में 111 रन पर समेट दिया था जबकि दूसरी पारी में 59/5 पर विकेट लेते हुए उन्होंने विंडीज को 213 रन पर समेटने में अहम योगदान दिया।

मेहदी हसन को कप्तान शाकिब अल हसन और ताईजुल इस्लाम का समर्थन मिला, जिन्होंने मिलकर 7 विकेट झटकते हुए बांग्लादेश को टेस्ट इतिहास में पहली बार पारी से जीत दिलाई।

विंडीज ने बांग्लादेश के पहली पारी के 508 रन के स्कोर के जवाब में तीसरे दिन के खेल की शुरुआत 75/5 के स्कोर के साथ की थी। लेकिन मेहदी हसन ने 7 विकेट झटकते हुए विंडीज पारी को तहस-नहस कर दिया और पूरी टीम 111 रन पर सिमट गई। हेटमायेर ने सबसे अधिक 39 रन जबकि शेन डाउरिच ने 37 रन की पारी खेली। 

मेहदी हसन ने पहली पारी में 7 और दूसरी में झटके 5 विकेट
मेहदी हसन ने पहली पारी में 7 और दूसरी में झटके 5 विकेट

बांग्लादेश ने 397 रन से पिछड़ रही विंडीज टीम को फॉलो ऑन दिया। इसके साथ ही बांग्लादेश ने अपने टेस्ट इतिहास में पहली बार किसी टीम को फॉलो ऑन दिया। 

दूसरी पारी में भी विंडीज टीम मेहदी हसन, ताईजुल इस्लाम और शाकिब अल हसन की दमदार गेंदबाजी के आगे ढेर हो गई। विंडीज टीम की शुरुआत भयावह रही और उसके 4 विकेट महज 29 रन पर गिर गए थे। लेकिन शिमरोन हेटमायेर ने एक छोर थामे रखा और विंडीज को बिखरने से बचाने की उम्मीद जगाई। लेकिन दूसरे छोर से गिरते विकेटों ने उनकी मंशा पर पानी फेर दिया। 

हेटमायेर ने विकेटों की पतझड़ के बीच 92 गेंदों में 9 छक्कों की मदद से 93 रन की जोरदार पारी खेली। लेकिन वह शतक तक नहीं पहुंच सके और मेहदी हसन की गेंद पर मोहम्मद मिथुन को कैच थमा बैठे। बाकी के बल्लेबाजों की नाकामी की वजह से विंडीज टीम 213 रन पर सिमट गई। 

हेटमायेर के अलावा बांग्लादेश के लिए केमार रोच ने 37 रन और शाई होप ने 25 रन की पारी खेली। बांग्लादेश के लिए दूसरी पारी में मेहदी हसन ने 5 जबकि ताईजुल इस्लाम ने 3 विकेट झटके, एक-एक विकेट शाकिब और नईम हसन को मिला।

अब वेस्टइंडीज और बांग्लादेश की टीमें तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेंगी और उसके बाद तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

Open in app