Mayank Agarwal Vijay Hazare Trophy 2024-25: आईपीएल में 127 मैच खेल 2665 रन?, 2025 मेगा नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा, 7 मैच 613 रन, विजय हजारे ट्रॉफी में गेंदबाज के लिए आफत

Mayank Agarwal Vijay Hazare Trophy 2024-25: 7 मैच में 7 पारी खेलते हुए 613 रन बनाकर टीम कर्नाटक को क्वार्टर फाइनल में पहुंचा चुके है। इस दौरान 153.25 की औसत से रन कूटे।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: January 6, 2025 11:28 IST2025-01-06T11:27:16+5:302025-01-06T11:28:52+5:30

Mayank Agarwal Vijay Hazare Trophy 2024-25 2665 runs played in 127 IPL no one bought 2025 mega auction 613 runs in 7 matches 66 fours 18 six trouble bowlers in vgt | Mayank Agarwal Vijay Hazare Trophy 2024-25: आईपीएल में 127 मैच खेल 2665 रन?, 2025 मेगा नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा, 7 मैच 613 रन, विजय हजारे ट्रॉफी में गेंदबाज के लिए आफत

file photo

HighlightsMayank Agarwal Vijay Hazare Trophy 2024-25: आईपीएल नीलामी में अनसोल्ड रहने के बाद बल्ले से कमाल कर रहे हैं।Mayank Agarwal Vijay Hazare Trophy 2024-25: नागालैंड को 09 विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली। Mayank Agarwal Vijay Hazare Trophy 2024-25: मयंक अग्रवाल के पांच मैचों में चौथा शतक है। 

Mayank Agarwal Vijay Hazare Trophy 2024-25: विजय हजारे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में मयंक अग्रवाल कमाल का प्रदर्शन कर चुके हैं। अग्रवाल ने अभी तक 4 शतक कूट चुके हैं। 7 मैच में 7 पारी खेलते हुए 613 रन बनाकर टीम कर्नाटक को क्वार्टर फाइनल में पहुंचा चुके है। इस दौरान 153.25 की औसत से रन कूटे। इस दौरान बल्ले से 66 चौके और 18 छक्के मारे चुके हैं। मयंक अग्रवाल के पांच मैचों में चौथा शतक है। कर्नाटक ने एकतरफा मुकाबले में नागालैंड को नौ विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली। आईपीएल नीलामी में अनसोल्ड रहने के बाद बल्ले से कमाल कर रहे हैं।

Mayank Agarwal Vijay Hazare Trophy 2024-25: मयंक अग्रवाल कमाल और धमाल, 5 मैच और 4 शतक-

नागालैंड 116*

सौराष्ट्र 69

हैदराबाद 124

अरुणाचल 100*

पंजाब 139*।


ग्रुप सी के मैचों में कर्नाटक ने अहमदाबाद में नागालैंड खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की। कर्नाटक ने 206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नागालैंड को नौ विकेट से हराया। उसकी तरफ से अनुभवी सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 119 गेंदों में नाबाद 116 रन बनाए, जबकि श्रेयस गोपाल ने 24 रन देकर चार विकेट लिए। मयंक अग्रवाल एक मिशन पर हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में अपना चौथा शतक लगाया।


आईपीएल 2025 में नहीं बिके मयंक अग्रवाल ने विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार तीसरा शतक बनाया था। विजय हजारे ट्रॉफी में चौथा शतक लगाकर कारनामा किया। अब उनके नाम लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार पांच 50+ स्कोर हैं, जिसमें 4 शतक शामिल हैं। नागालैंड के खिलाफ उनकी 119 गेंदों पर 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 97.48 की औसत से 116 रन की पारी खेली गई। 

Open in app