वेस्टइंडीज के खिलाफ इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में एंट्री पक्की, उठाया गया ये बड़ा कदम!

वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जल्द ही भारतीय टीम का ऐलाना किया जाएगा।

By सुमित राय | Published: September 29, 2018 04:08 PM2018-09-29T16:08:26+5:302018-09-29T16:08:26+5:30

Mayank Agarwal set for national call-up after Karnataka release star player | वेस्टइंडीज के खिलाफ इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में एंट्री पक्की, उठाया गया ये बड़ा कदम!

मयंक अग्रवाल 43 प्रथम श्रेणी, 70 लिस्ट-ए और 111 टी20 घरेलू मैच खेल चुके हैं।

googleNewsNext

वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जल्द ही भारतीय टीम का ऐलाना किया जाएगा। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले मयंक अग्रवाल की भारतीय टीम में एंट्री तय मानी जा रही है, क्योंकि इसके लिए बड़ा कदम उठाया गया है। मयंक अग्रवाल को कर्नाटक क्रिकेट टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी से रिलीज कर दिया है।

मयंक अग्रवाल की भारतीय टीम में शामिल किए जाने की बात इसलिए भी पक्की मानी जा रही है, क्योंकि उनको विजय हजारे ट्रॉफी से रिलीज कर दिया गया है। आमतौर पर ऐसा तभी किया जाता है जब खिलाड़ी को नेशनल टीम में शामिल किया जाना होता है।

27 वर्षीय मंयक अग्रवाल 2017-18 सीजन में घरेलू क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने 8 मैच खेलते हुए 90.37 की औसत से 723 रन बनाए। पिछले साल घरेलू क्रिकेट में 2000 से ज्यादा रन बनाने के बाद मयंक की भारतीय टीम में शामिल किए जाने की चर्चा तेज हो गई थी।

मयंक अग्रवाल अब तक 43 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच, 70 लिस्ट-ए क्रिकेट मैच और 111 टी20 घरेलू मैच खेल चुके हैं। उन्होंने 2013-14 सीजन में प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर का आगाज किया था, जबकि 2012 में उन्होंने घरेलू वनडे क्रिकेट यानी लिस्ट-ए क्रिकेट में आगाज किया था। जबकि घरेलू टी20 क्रिकेट में वो 2010 से खेलते आ रहे हैं।

Open in app