IND vs AUS: सिडनी में भी चला मयंक अग्रवाल का बल्ला, बने ये कारनामा करने वाले तीसरे भारतीय ओपनर

Mayank Agarwal: मयंक अग्रवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट की पहली पारी में फिफ्टी जड़ते हुए एक खास रिकॉर्ड बनाया, की गावस्कर, शॉ की बराबरी

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 3, 2019 17:59 IST

Open in App

टीम इंडिया के ओपनर मयंक अग्रवाल ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन गुरुवार को इस दौरे पर अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा। मयंक ने 112 गेंदों में 77 रन की शानदार पारी खेली। मयंक अग्रवाल ने इससे पहले मेलबर्न में अपनी डेब्यू टेस्ट पारी में भी 72 रन की शानदार पारी खेली थी। 

लगातार दूसरे टेस्ट में अर्धशतक जड़ने के साथ ही मयंक अग्रवाल ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। मयंक अग्रवाल सुनील गावस्कर और पृथ्वी शॉ के बाद अपनी पहली तीन टेस्ट पारियों में दो अर्धशतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय ओपनर बन गए हैं। इसके अलावा 27 वर्षीय मयंक ऑस्ट्रेलिया में कम से कम दो अर्धशतक जड़ने वाले आठवें भारतीय ओपनर भी बन गए हैं। 

सिडनी टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और केएल राहुल (9) के सस्ते में आउट होने के बावजूद मयंक अग्रवाल ने अपनी शानदार बैटिंग जारी रखी और इस दौरे पर लगातार दूसरे टेस्ट में अर्धशतक जड़ा। 

हालांकि वह नाथन लायन की गेंद को उठाकर मारने के चक्कर में मिशेल स्टार्क के हाथों कैच आउट हो गए। लेकिन आउट होने से पहले उन्होंने पुजारा के साथ दूसरे विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी की और 112 गेंदों में 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 77 रन की पारी खेली। 

भारत ने चेतेश्वर पुजारा के 18वें टेस्ट शतक की मदद से सिडनी टेस्ट के पहले दिन अपनी पहली पारी में 4 विकेट पर 303 रन बनाए। भारत चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से अजेय बढ़त बना चुका है और उसकी नजरें सिडनी टेस्ट में जीत हासिल करते हुए ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने पर है।

टॅग्स :मयंक अग्रवालसुनील गावस्करपृथ्वी शॉभारत Vs ऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या