मुर्तजा और तमीम इकबाल चमके, बांग्लादेश ने ट्राई सीरीज में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया

Bangladesh beat West Indies: बांग्लादेश ने तमीम इकबाल और मशरफे मुर्तजा के शानदार प्रदर्शन की मदद से वेस्टइंडीज को ट्राई सीरीज में 8 विकेट से हरा दिया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 08, 2019 10:48 AM

Open in App
ठळक मुद्देवेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 261 रन बनाएबांग्लादेश ने जीत का लक्ष्य 45 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लियावेस्टइंडीज के लिए शाई होप (109) ने जड़ा शतक, बांग्लादेश के लिए तमीम इकबाल ने बनाए 80 रन

मशरफे मुर्तजा और तमीम इकबाल के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बांग्लादेश ने मंगलवार को डबलिन में खेले गए ट्राई सीरीज के मैच में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया। 

वेस्टइंडीज की टीम शाई होप (109) के शतक की मदद से एक समय 41 ओवर में 205/2 का स्कोर बनाकर अच्छी स्थिति में थी, लेकिन इसके बाद मुर्तजा (49/3) की शानदार गेंदबाजी के आगे विंडीज टीम 50 ओवर में 261/9 का स्कोर ही बना पाई।  

तमीम-मुर्तजा के दम पर बांग्लादेश ने दी विंडीज को मात

इसके बाद तमीम इकबाल ने 80 रन की शानदार पारी खेली और सौम्य सरकार (73) के साथ पहले विकेट के लिए 144 रन की जोरदार साझेदारी की। 

इसके बाद शाकिब अल हसन ने 61 गेंदों में 61 रन की पारी खेली, जिसकी मदद से बांग्लादेश ने जीत का लक्ष्य 45 ओवर में 2 विकेट पर 264 रन बनाकर हासिल कर लिया। इससे पहले बांग्लादेश ने 2018 में वेस्टइंडीज को दो मैचों की वनडे सीरीज में मात दी थी।

तमीम इकबाल ने अपनी 116 गेंदों की पारी में 7 चौके जड़े जबकि सौम्य सरकार ने 68 गेंदों में 9 चौकों और एक छक्के की मदद से 73 रन की पारी खेली, शाकिब अल हसन ने 61 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 61 रन बनाए।

इससे पहले शाई होप ने आयरलैंड के खिलाफ खेली गई अपनी 170 रन की जोरदार पारी के अपने प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए 132 गेंदों में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 109 रन की एक और शतकीय पारी खेली। हालांकि उनके अलावा रोस्टन चेज (51) ही अर्धशतकीय पारी खेले पाए और विंडीज टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 261 रन ही बना सकी। 

बांग्लादेश के लिए कप्तान मुर्तजा ने 3 जबकि मोहम्मह सैफुद्दीन और मुस्तफिजुर रहमान ने 2-2 विकेट लिए। 

इस सीरीज के गुरुवार को खेले जाने वाले मैच में वर्ल्ड कप 2019 के लिए क्वॉलिफाई नहीं कर पाई आयरलैंड की टीम बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी।

टॅग्स :तमीम इकबालमशरफे मुर्तजाबांग्लादेशवेस्टइंडीजशाई होप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या