AUS vs NZ: फिर चमका ऑस्ट्रेलिया के लॉबुशेन का बल्ला, पिछली सात पारियों में जड़ दिया चौथा शतक

Marnus Labuschagne: मार्नस लॉबुशेन ने सिडनी टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा नाबाद शतक, स्मिथ के साथ की 156 रन की साझेदारी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 3, 2020 04:12 PM2020-01-03T16:12:26+5:302020-01-03T16:12:45+5:30

Marnus Labuschagne scores century on Day 1 of Sydney Test against New Zealand, 4th for him in last 5 tests | AUS vs NZ: फिर चमका ऑस्ट्रेलिया के लॉबुशेन का बल्ला, पिछली सात पारियों में जड़ दिया चौथा शतक

मार्नस लॉबुशेन ने सिडनी टेस्ट के पहले दिन खेली 120 रन की दमदार पारी

googleNewsNext
Highlightsमार्नस लॉबुशेन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सिडनी टेस्ट के पहले दिन जड़ा शतकलॉबुशेन ने पिछले पांच टेस्ट में जड़ा चौथा शतक, बनाया छठा फिफ्टी प्लस स्कोर

शानदार फॉर्म में चल रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लॉबुशेन ने सिडनी टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना चौथा टेस्ट शतक जड़ा। 

टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए लॉबुशेन ने 210 गेंदों में 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 130 रन की नाबाद पारी खेली, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन 3 विकेट पर 283 रन बनाते हुए अपनी स्थिति मजबूत कर ली। ये लॉबुशेन का 14वें टेस्ट में चौथा शतक है।

लॉबुशेन ने 2 विकेट 95 रन पर गंवाकर संघर्ष कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 156 रन जोड़ते हुए मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।   

पिछली सात टेस्ट पारियों में लॉबुशेन ने जड़ा चौथा शतक

लॉबुशेन जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे हैं और अपने पिछले पांच टेस्ट में उन्होंने छठा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाते हुए अपना चौथा शतक जड़ा। इससे पहले वह अपनी पिछली सात टेस्ट पारियों 185, 162, 143, 50, 63, 19, 130* के स्कोर बना चुके हैं।

पिछले सात टेस्ट पारियों में मार्नस लॉबुशेन के स्कोर
185 
162 
143 
50
63 
19 
130*

लॉबुशेन ने पाकिस्तान के खिलाफ लगातार दो टेस्ट में शतक जड़ने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ पर्थ टेस्ट में भी शतक जड़ा था। हालांकि वह मेलबर्न टेस्ट में 63 रन बनाकर आउट होने से लगातार चार टेस्ट शतक जड़ने वाले ब्रैडमैन और स्टीव स्मिथ की एलीट लिस्ट में शामिल होने से चुक गए। 

25 वर्षीय लॉबुशेन ने अक्टूबर 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। इस टेस्ट मैच से पहले उन्होंने 13 टेस्ट मैचों में 56.42 की शानदार औसत से 1185 रन बनाए थे। 

Open in app