Aus vs NZ: मार्नस लाबुशाने ने जड़ा लगातार तीसरा शतक, टेस्ट क्रिकेट में इस साल पूरे किए 1000 रन

इस साल टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले 25 वर्षीय मार्नस लाबुशाने ने इस सबसे लंबे प्रारूप में 1000 रन भी पूरे किए।

By भाषा | Published: December 13, 2019 09:26 AM2019-12-13T09:26:06+5:302019-12-13T09:26:43+5:30

Marnus Labuschagne scored consecutive 3 straight hundreds and completed 1000 test runs in calender year | Aus vs NZ: मार्नस लाबुशाने ने जड़ा लगातार तीसरा शतक, टेस्ट क्रिकेट में इस साल पूरे किए 1000 रन

ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद चार विकेट पर 248 रन बना लिए हैं।

googleNewsNext
Highlightsमार्नस लाबुशाने ने लगातार तीसरा शतक जमाया और 110 रन बनाकर खेल रहे हैं।मार्नस ने सबसे लंबे प्रारूप में इस साल 1000 रन भी पूरे कर लिए हैं।

बेहतरीन फॉर्म में चल रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने के लगातार तीसरे टेस्ट शतक ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरुआती दिन हावी नहीं होने दिया। पर्थ में पहले डे नाइट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने कुछ चुनौतीपूर्ण गेंदबाजी का सामना करने के बाद पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद चार विकेट पर 248 रन बनाए हैं।

लगभग 40 डिग्री तापमान में पसीना बहाने के बाद कीवी गेंदबाजों ने बाद में स्टीव स्मिथ (43) और मैथ्यू वेड (12) को आउट करके वापसी की। लाबुशाने हालांकि चट्टान की तरह डटे हुए हैं। उन्होंने अभी 110 रन बनाए हैं। उनके साथ ट्रेविस हेड 20 रन बनाकर खेल रहे हैं। गर्मी अधिक होने के कारण ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए बल्लेबाजी करना आसान नहीं रहा, लेकिन लाबुशाने पर इसका असर नहीं पड़ा और उन्होंने बेदाग पारी खेली।

इस साल टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले इस 25 वर्षीय बल्लेबाज ने इस सबसे लंबे प्रारूप में 1000 रन भी पूरे किए। एशेज के दौरान स्मिथ के चोटिल होने के कारण टीम में जगह बनाने वाले लाबुशेन ने इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ दोनों टेस्ट मैचों में शतक लगाए थे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने स्पिनर मिशेल सैंटनर पर छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया। इसके विपरीत स्टार बल्लेबाज स्मिथ जूझते हुए नजर आए और उन्होंने अपने 43 रन के लिए 164 गेंदें खेली। नील वैगनर (52 रन देकर दो) ने उन्हें पवेलियन भेजा। वैगनर ने इससे पहले डेविड वार्नर (43) का अपनी ही गेंद पर खूबसूरत कैच लिया था। जो बर्न्स (नौ) आउट होने वाले पहले बल्लेबाज थे।

Open in app