SA vs Eng: ब्युरन हेंड्रिक्स ने डेब्यू मैच में ही झटके 5 विकेट, इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 466 रनों का लक्ष्य

By भाषा | Published: January 27, 2020 08:28 AM2020-01-27T08:28:18+5:302020-01-27T08:28:18+5:30

Mark Wood claims five before England set South Africa target of 466 to win | SA vs Eng: ब्युरन हेंड्रिक्स ने डेब्यू मैच में ही झटके 5 विकेट, इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 466 रनों का लक्ष्य

SA vs Eng: ब्युरन हेंड्रिक्स ने डेब्यू मैच में ही झटके 5 विकेट, इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 466 रनों का लक्ष्य

googleNewsNext
Highlightsपदार्पण कर रहे तेज गेंदबाज ब्युरन हेंड्रिक्स के पांच विकेट झटका।दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में 248 रन पर समेट दिया।साउथ अफ्रीका को सीरीज में बराबरी के लिए 466 रन का बेहद मुश्किल लक्ष्य मिला है।

पदार्पण कर रहे तेज गेंदबाज ब्युरन हेंड्रिक्स के पांच विकेट से दक्षिण अफ्रीका ने चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड को दूसरी पारी में 248 रन पर समेट दिया, लेकिन मेजबान टीम को मैच जीतकर श्रृंखला बराबर करने के लिए 466 रन का बेहद मुश्किल लक्ष्य मिला है। इंग्लैंड ने पहली पारी में 217 रन की बढ़त हासिल करने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका को फालोआन नहीं दिया।

मेहमान टीम ने इसके बाद कप्तान जो रूट (58), सलामी बल्लेबाज डाम सिबले (44) और सैम कुरेन (35) की बदौलत अपनी कुल बढ़त को 450 रन के पार पहुंचाया। पदार्पण कर रहे हेंड्रिक्स ने 64 रन देकर पांच विकेट चटकाए। एनरिच नोर्टजे और ड्वेन प्रिटोरियस ने भी दो-दो विकेट हासिल किए।

इससे पहले मार्क वुड (46 रन पर पांच विकेट) की तूफानी गेंदबाजी के सामने दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में 183 रन ही बना सकी। पहली पारी में 400 रन बनाने वाले इंग्लैंड ने 217 रन की बढ़त हासिल की।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से सिर्फ क्विंटन डिकाक (76) ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए। उनके अलावा ड्वेन प्रिटोरियस (37) ही 30 रन के आंकड़े को पार कर पाए। दक्षिण अफ्रीका ने दिन की शुरुआत छह विकेट पर 88 रन से की और दिन के पहले ओवर में ही वर्नन फिलेंडर (04) का विकेट गंवा दिया, जिन्हें क्रिस वोक्स (38 रन पर दो विकेट) ने स्टुअर्ट ब्रॉड के हाथों कैच कराया।

डिकॉक और प्रिटोरियस ने इसके बाद आठवें विकेट के लिए 79 रन जोड़े। डिकॉक ने इस बीच मौजूदा श्रृंखला का अपना चौथा अर्धशतक भी पूरा किया। बेन स्टोक्स (47 रन पर दो विकेट) ने प्रिटोरियस को पवेलियन भेजकर इस साझेदारी का अंत किया। वुड ने अगले ओवर में डिकाक को बोल्ड किया और फिर डेन पैटरसन (04) को विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच कराके दक्षिण अफ्रीका की पारी का अंत किया।

Open in app