बुमराह का खुलासा, 'मलिंगा ने नहीं सिखाया यॉर्कर फेंकना, स्टार गेंदबाज ने खुद बताया इसे कैसे सीखा

Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने खुलासा किया है कि उन्हें लसिथ मलिंगा ने यॉर्कर फेंकना नहीं सिखाया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 3, 2020 01:11 PM2020-01-03T13:11:10+5:302020-01-03T13:12:21+5:30

Many people believe that Malinga taught me yorker, but that is not true: Jasprit Bumrah | बुमराह का खुलासा, 'मलिंगा ने नहीं सिखाया यॉर्कर फेंकना, स्टार गेंदबाज ने खुद बताया इसे कैसे सीखा

बुमराह ने कहा है कि उन्होंने यॉर्कर की कला मलिंगा ने नहीं सीखी

googleNewsNext
Highlightsजसप्रीत बुमराह ने कहा है कि लसिथ मलिंगा ने उन्हें यॉर्कर फेंकना नहीं सिखायाबुमराह को आधुनिक क्रिकेट में सबसे खतरनाक गेंदबाजों में माना जाता है

जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाजी की दुनिया की नई सनसनी बनकर उभरे हैं और हाल के महीनों में अपनी घातक गेंदबाजी से टीम इंडिया को कई यादगार जीतें दिला चुके हैं। बुमराह को उनकी खतरनाक यॉर्कर के लिए जाना जाता है। अपनी इन यॉर्कर से वह दुनिया भर के बल्लेबाजों को परेशान कर चुके हैं। 

कई लोगों का मानना है कि बुमराह ने यॉर्कर की कला श्रीलंका के स्टार तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा से सीखी है। लेकिन बुमराह ने अब खुद खुलासा किया है कि आखिर उन्होंने यॉर्कर फेंकना किससे और कैसे सीखा?

बुमराह ने बताया किससे सीखा यॉर्कर 

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में जब बुमराह से पूछा गया कि उन्होंने यॉर्कर फेंकना मुंबई इंडियंस के अपने साथी खिलाड़ी और मेंटर लसिथ मलिंगा से सीखा है?

तो बुमराह ने कहा, कई लोगों का मानना है कि उन्होंने (मलिंगा) मुझे यॉर्कर सिखाई, लेकिन ये सच नहीं है। उन्होंने मैदान में मुझे कुछ नहीं सिखाया। मैंने उनसे मानसिक चीजें सीखीं। अलग तरह की परिस्थितियों से कैसे निपटें। कैसे गुस्सा नहीं होना। बल्लेबाजों के लिए कैसे योजना बनाना।'

बुमराह के लिए यॉर्कर एक ऐसी गेंद है जो उनकी आत्मकथा बयां करती है। एक ऐसी गेंद जिससे उन्हें उनका बचपन याद आ जाता है। ये एक ऐसे छोटे से बच्चे की कहानी है जो अपनी मां को नाराज न करने की कोशिश करते हुए अकेले ही घंटों अपने घर के आंगन में गेंद फेंकने की प्रैक्टिस करता था। अगर गेंद उछल कर दीवार से टकराती तो दो आवाजें निकलती, लेकिन अगर वह गेंद को जहां फर्श और दीवार मिलती हैं, वहां फेंक पाते तो सिर्फ एक धप्प की आवाज ही आती। उन्होंने ऐसा ही करने का अभ्यास किया।'   

बुमराह ने गली क्रिकेट और खुद को दिया यॉर्कर सीखने का श्रेय

बुमराह ने कहा कि उन्होंने ज्यादातर क्रिकेट टीवी से सीखा है और वह अब भी वीडियो देखकर और उसके फीडबैक सुनकर अपनी तैयारी करते हैं।

बुमराह अपनी यॉर्कर की कला का श्रेय गली क्रिकेट को देते हैं। उन्होंने कहा, 'हमारे पास रबड़ की गेंद होती थी, बहुत कड़ी, जिसमें एक सीम होती थी, वह स्विंग होती थी। हम पिच पर नहीं खेलते थे, ऐसे में कोई सीम मूवमेंट या लेंथ बॉल या विकेट के पीछे कैच नहीं होते थे। ऐसे में बल्लेबाज को फुल लेंथ गेंद फेंकना ही विकल्प होता था। अगर आप विकेट लेना चाहते हैं तो आपको यॉर्कर ही फेंकना पड़ेगा। मुझे अब भी लगता है कि इसी चीज ने मुझे चालाक गेंदबाज बनाया, क्योंकि रबड़ की गेंद से आपके खिलाफ रन बनना काफी आसान होता है। ऐसे में एक गेंदबाज के तौर पर आपको खुद के खिलाफ रन रोकने के तरीके तलाशने पड़ते हैं।'

Open in app