T20 क्रिकेट में अंजलि चंद का तहलका, 2 मैचों में महज 1 रन देकर झटके 10 विकेट

अंजलि ने पहले मैच में 6, जबकि दूसरे मुकाबले में 4 शिकार किए हैं। इस गेंदबाज ने अब तक 2 मैचों में महज 1 रन देकर 10 शिकार कर लिए हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: December 07, 2019 3:27 PM

Open in App

साउथ एशियन गेम्स में मालदीव के खिलाफ नेपाल की अंजलि चंद ने 4 ओवर में महज 1 रन देकर 4 विकेट झटके। शनिवार को खेले गए मैच के दौरान अंजलि ने 3 ओवर मेडन भी निकाले। 

अंजलि की इस गेंदबाजी के दम पर मालदीव 11.3 ओवर में महज 8 रन पर सिमट गई। आलम ये रहा कि 10 बल्लेबाज बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गईं। ओपनर ऐमा ने 1 रन बनाए, जबकि 7 रन अतिरिक्त के रूप में आए। नेपाल ने इस टारगेट का महज 7 गेंदों में ही हासिल कर लिया।

इससे पहले मैच में मालदीव की टीम 10.1 ओवर में महज 16 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। इस बेहद आसान टारगेट का पीछा करते हुए नेपाल की सलामी बल्लेबाज काजल श्रेष्ठ ने 5 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 13 रन बनाए, जिसके दम पर टीम ने सिर्फ 5 गेंदों में ही मैच अपने नाम कर लिया था। 

बता दें कि इससे पहले मैच में अंजलि ने 2.1 ओवर में बगैर रन देकर 6 शिकार किए थे। अगर दोनों मैचों में उनके प्रदर्शन को देखा जाए, तो उन्होंने 6.1 ओवर में महज 1 रन देकर 10 शिकार किए हैं।  

टॅग्स :नेपालटी20मालदीवक्रिकेट रिकॉर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या