Maharaja Trophy T20 2024: 6 टीम ने चार-चार खिलाड़ियों को रिटेन किया, मयंक अग्रवाल, देवदत्त पडीक्कल और मनीष पांडे लगाएंगे चौके और छक्के, देखें लिस्ट

Maharaja Trophy T20 2024: टूर्नामेंट में गत चैम्पियन हुबली टाइगर्स, उप विजेता मैसूर वॉरियर्स, गुलबर्गा मिस्टिक्स, बेंगलुरु ब्लास्टर्स, मंगलुरु ड्रैग्न्स और शिवामोगा लायंस खिताब के लिए लड़ेंगे।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 21, 2024 15:36 IST2024-07-21T15:34:01+5:302024-07-21T15:36:44+5:30

Maharaja Trophy T20 2024 Retained Players List Mayank Agarwal to Manish Pandey Players Retained 6 Teams Ahead of Auction | Maharaja Trophy T20 2024: 6 टीम ने चार-चार खिलाड़ियों को रिटेन किया, मयंक अग्रवाल, देवदत्त पडीक्कल और मनीष पांडे लगाएंगे चौके और छक्के, देखें लिस्ट

file photo

HighlightsMaharaja Trophy T20 2024: 15 अगस्त से 1 सितंबर तक बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलेंगे।Maharaja Trophy T20 2024: मानवंथ कुमार और मध्यम गति के गेंदबाज विद्वथ कावेरप्पा को रिटेन (बरकरार रखना) किया है।Maharaja Trophy T20 2024: सबसे महंगे (15 लाख रुपये में बिके) खिलाड़ी अभिनव मनोहर को रिटेन किया है।

Maharaja Trophy T20 2024: महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 में 6 टीम एक-दूसरे को टक्कर देगी। मयंक अग्रवाल और मनीष पांडे उन 24 खिलाड़ियों में शामिल थे, जिन्हें महाराजा ट्रॉफी टी20 2024 नीलामी से पहले छह टीमों ने बरकरार रखा। टूर्नामेंट का तीसरा चरण 15 अगस्त से एक सितंबर तक यहां एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कराया जायेगा। गत चैम्पियन हुबली टाइगर्स, उप विजेता मैसूर वॉरियर्स, गुलबर्गा मिस्टिक्स, बेंगलुरु ब्लास्टर्स, मंगलुरु ड्रैग्न्स और शिवामोगा लायंस ने अपने पिछले सत्र की टीम से चार चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है।

महाराजा ट्रॉफी टी20 2024 रिटेन खिलाड़ियों की सूचीः (Maharaja Trophy T20 2024 Retained Players List)-

1. बेंगलुरु ब्लास्टर्स: मयंक अग्रवाल, सूरज आहूजा, शुभांग हेगड़े, मोहसिन खान

2. गुलबर्गा मिस्टिक्स: विशाक विजयकुमार, देवदत्त पड्डिकल, स्मरण रवि, अनीश केवी

3. हुबली टाइगर्स: मनीष पांडे, मनवंत कुमार, केएल श्रीजीत, विदवथ कावेरप्पा

4. मंगलुरु ड्रैगन्स: निकिन जोस, रोहन पाटिल, सिद्धार्थ केवी, पारस गुरबक्स आर्य

5. मैसूर वॉरियर्स: करुण नायर, मनोज भांडागे, सीए कार्तिक, एसयू कार्तिक

6. शिवमोगा लायंस: अभिनव मनोहर, वासुकी कौशिक, निहाल उल्लाल, शिवराज

केएससीए टी20 नीलामी से पहले मयंक, देवदत्त और विशाक को रिटेन किया

महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 की टीमों ने राज्य के कुछ शीर्ष खिलाड़ियों जैसे मयंक अग्रवाल, देवदत्त पडीक्कल और विशाक विजयकुमार को इस महीने के अंत में होने वाली नीलामी से पहले रिटेन किया। हुबल टाइगर्स ने कप्तान मनीष पांडे, विकेटकीपर श्रीजिथ केएल, युवा आल राउंडर मानवंथ कुमार और मध्यम गति के गेंदबाज विद्वथ कावेरप्पा को रिटेन (बरकरार रखना) किया है।

मैसूर वारियर्स ने कप्तान करूण नायर, सीए कार्तिक, एसयू कार्तिक और आल राउंडर मनोज भंडागे को बरकरार रखा है। गुलबर्गा मिस्टिक्स ने देवदत्त पडीक्कल को टीम में बनाये रखा है जबकि वह चोट के कारण पिछले सत्र में नहीं खेल पाये थे। टीम ने विशाक विजयकुमार, समारन रवि और अनीष केवी को भी रिटेन किया।

शिवामोगा लायंस ने पिछले साल की नीलामी के सबसे महंगे (15 लाख रुपये में बिके) खिलाड़ी अभिनव मनोहर को रिटेन किया है। बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने अग्रवाल, सूरज आहुजा, शुभांग हेगडे और मोहसिन खान को बरकरार रखा। 

Open in app