SA vs AUS: एंगीडी ने झटके 6 विकेट, मलान का शतक, दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया पर 50वीं वनडे जीत के साथ सीरीज पर जमाया कब्जा

South Africa vs Australia: लुंगी एंगीडी के 6 विकेट और जान्नेमन मलान के शानदार शतक की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को दी 6 विकेट से मात

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 05, 2020 9:53 AM

Open in App
ठळक मुद्देलुंगी एंगीडी ने दूसरे वनडे में झटके 58 रन देकर 6 विकेटअपना दूसरा वनडे खेलते हुए मलान ने खेली 129 रन की दमदार पारी

लुंगी एंगीडी के 6 विकेटों और जान्नेमन मलान की 129 रन की शतकीय पारी की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने ब्लोमफोंटेन में बुधवार को खेले गए दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली। एंगीडी और मलान दोनों को ही मैन ऑफ मैच चुना गया।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 271 रन बनाए, दक्षिण अफ्रीका ने जीत का लक्ष्य 48.3 ओवरों में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

दक्षिण अफ्रीका ने दर्ज की ऑस्ट्रेलिया पर 50वीं जीत

ये दक्षिण अफ्रीका की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50वीं वनडे जीत है और ये इस फॉर्मेट में किसी टीम के खिलाफ उसकी संयुक्त रूप से र्वाधिक जीत का रिकॉर्ड भी है। दक्षिण अफ्रीका इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ भी 50 वनडे जीत हासिल कर चुका है। साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने ब्लोमफोंटेन में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का भी रिकॉर्ड बनाया।

एक टीम के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की सर्वाधिक वनडे जीत

50 vs ऑस्ट्रेलिया (102 मैच)*50 vs पाकिस्तान (79)46 vs भारत (84)44 vs श्रीलंका (77)44 vs वेस्टइंडीज (62)

लुंगी एंगीडी ने झटके 6 विकेट, मलान ने जड़ा शतक

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए डेविड वॉर्नर (69) और डि आर्की शॉर्ट (69) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 271 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी एंगीडी ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 58 रन देकर 6 विकेट झटके जबकि एनरिक नोर्त्जे ने 2 विकेट लिए।

इसके जवाब में अपने डेब्यू वनडे में गोल्डन डक पर आउट होने वाले जान्नेमन मलान ने 139 गेंदों में 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 129 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली। मलान के अलावा दक्षिण अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन ने 51 जेजे स्मट्स ने 41 और डेविड मिलर ने 37 रन की पारियां खेलीं। इसकी मदद से दक्षिण अफ्रीका ने जीत का लक्ष्य 9 गेंदें बाकी रहते ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

टॅग्स :दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमलुंगी एंगिडीडेविड वॉर्नर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या