LSG IPL 2023 schedule: सभी 10 टीम तैयार, 31 मार्च को पहला मुकाबला, फाइनल 28 मई को, लखनऊ-दिल्ली में एक अप्रैल को टक्कर, जानें शेयडूल

Lucknow Super Giants IPL 2023 schedule: गत चैम्पियन गुजरात टाइटंस आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सत्र के शुरुआती मैच में 31 मार्च को अहमदाबाद में चार बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना अभियान आरंभ करेगी।

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 28, 2023 06:18 PM2023-03-28T18:18:39+5:302023-03-28T18:20:48+5:30

Lucknow Super Giants IPL 2023 kl rahul gautam gambhir schedule Full match fixtures list, time, dates, venues, squad Will take Delhi Capitals in Lucknow April 1  | LSG IPL 2023 schedule: सभी 10 टीम तैयार, 31 मार्च को पहला मुकाबला, फाइनल 28 मई को, लखनऊ-दिल्ली में एक अप्रैल को टक्कर, जानें शेयडूल

लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़ंत लखनऊ में दिल्ली कैपिटल्स से होगी।

googleNewsNext
Highlightsहार्दिक पंड्या की अगुआई वाली गत चैम्पियन गुजरात टाइटंस ने पिछले साल पदार्पण सत्र में ही खिताब जीता था।बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) द्वारा घोषित किये गये कार्यक्रम में कुल 52 राउंड रॉबिन मैच होंगे।लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़ंत लखनऊ में दिल्ली कैपिटल्स से होगी।

Lucknow Super Giants IPL 2023 schedule: केवल 4 दिन बाद आईपीएल धूमधड़ाका शुरू हो जाएगा। फैंस लगातार इंतजार कर रहे हैं। सभी 10 टीम तैयार हैं। 31 मार्च को पहला मैच खेला जाएगा। हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली गत चैम्पियन गुजरात टाइटंस ने पिछले साल पदार्पण सत्र में ही खिताब जीता था।

कुल 52 राउंड रॉबिन मैच होंगे

गत चैम्पियन गुजरात टाइटंस आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सत्र के शुरुआती मैच में 31 मार्च को अहमदाबाद में चार बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना अभियान आरंभ करेगी। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) द्वारा घोषित किये गये कार्यक्रम में कुल 52 राउंड रॉबिन मैच होंगे।

सोमवार से शुक्रवार तक एक-एक मैच होंगे

सत्र के पहले ‘डबल हेडर’ (एक दिन में दो मैच) में एक अप्रैल को पंजाब किंग्स का सामना मोहाली में कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़ंत लखनऊ में दिल्ली कैपिटल्स से होगी। ‘डबल हेडर’ हर शनिवार और रविवार को होंगे, जबकि सोमवार से शुक्रवार तक एक-एक मैच होंगे।

लीग मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और टाइटंस के बीच बेंगलुरु में होने वाले मुकाबले के साथ 21 मई को खत्म होंगे। पिछले चरण में मुंबई, पुणे और अहमदाबाद में मैच कराये गये थे लेकिन 16वें सत्र में वही घरेलू और प्रतिद्वंद्वी टीम के मैदान वाला प्रारूप वापसी करेगा।

मैच दोपहर साढ़े तीन बजे और शाम के मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होंगे

जिसमें सभी टीमें लीग चरण में सात घरेलू मैच अपने मैदान पर और इतने ही मैच प्रतिद्वंद्वी टीम की सरजमीं पर खेलेगी। बीसीसीआई के अनुसार कुल 70 लीग चरण के मैच 52 दिन में 12 स्थलों पर खेले जायेंगे। आईपीएल 2023 में 18 ‘डबल हेडर’ होंगे जिसमें दिन के मैच दोपहर साढ़े तीन बजे और शाम के मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होंगे।

राजस्थान रॉयल्स अपने पहले दो घरेलू मैच गुवाहाटी में खेलेगी और फिर बचे हुए घरेलू मैच जयपुर में खेलेगी। पंजाब किंग्स अपने पांच घरेलू मैच मोहाली में खेलेगी जबकि दो घरेलू मैच धर्मशाला में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होंगे। प्लेऑफ और फाइनल के लिये कार्यक्रम और स्थल की घोषणा बाद में की जायेगी। फाइनल 28 मई को खेला जायेगा।

घरेलू मैच बीआरएसएबीवी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ

लखनऊ सुपर जायंट्स टीम ट्वेंटी-20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट टीम है, जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में खेलती है। यह फ्रेंचाइजी टीम लखनऊ, उत्तर प्रदेश, भारत में स्थित है। लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का स्वामित्व संजीव गोयनका के आरपीएसजी ग्रुप के पास है। टीम अपने घरेलू मैच बीआरएसएबीवी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेलती है।

लखनऊ सुपरजायंट्स आईपीएल 2023 के पहले मैच में 1 अप्रैल को लखनऊ में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी। एलएसजी आईपीएल 2022 में अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रही और पिछले सीजन में एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बाहर किया था। 

आईपीएल 2023 का फाइनल 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम

केएल राहुल के नेतृत्व वाले एलएसजी दूसरे साल मैदान पर उतरेगी। एलएसजी को ग्रुप ए में रखा गया है और आईपीएल 2023 का फाइनल 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। ग्रुप ए में एलएसजी, केकेआर, डीसी, एमआई, आरआर हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2023 टीम:केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, मनन वोहरा, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, क्रुणाल पांड्या, करण शर्मा, मार्कस स्टोइनिस, रोमारियो शेफर्ड, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, युधवीर चरक, आवेश खान, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, मार्क वुड, मयंक यादव, जयदेव उनादकट, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, नवीन-उल-हक।

एलएसजी आईपीएल 2023 शेड्यूलः

⦿ मैच 1: 1 अप्रैल - लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ (शाम साढ़े 7 बजे)

⦿ मैच 2: 3 अप्रैल - चेन्नई सुपर किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, चेन्नई (शाम साढ़े 7 बजे से)

⦿ मैच 3: 7 अप्रैल - लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ (शाम साढ़े 7 बजे)

⦿ मैच 4: 10 अप्रैल - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, बेंगलुरु (भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे)

⦿ मैच 5: 15 अप्रैल - लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स, लखनऊ (शाम साढ़े 7 बजे)

⦿ मैच 6: 19 अप्रैल - राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, जयपुर (शाम साढ़े सात बजे)

⦿ मैच 7: 22 अप्रैल - लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटंस, लखनऊ (भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे)

⦿ मैच 8: 28 अप्रैल - पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, मोहाली (शाम साढ़े सात बजे)

⦿ मैच 9: 1 मई - लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, लखनऊ (शाम 7:30 बजे IST)

⦿ मैच 10: 4 मई - लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ (भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे)

⦿ मैच 11: 7 मई - गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, अहमदाबाद (भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे)

⦿ मैच 12: 13 मई - सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, हैदराबाद (भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे)

⦿ मैच 13: 16 मई - लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस, लखनऊ (शाम साढ़े 7 बजे से)

⦿ मैच 14: 20 मई - कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, कोलकाता (शाम साढ़े 7 बजे)।

Open in app