LSG vs MI: लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 5 रन से हराया, प्ले ऑफ में जाने की उम्मीदें बरकरार

इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से मिले 178 रन के लक्ष्य के जवाब में एमआई 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 172 रन बना सकी।

By रुस्तम राणा | Published: May 16, 2023 11:40 PM

Open in App
ठळक मुद्दे इस मुकाबले में पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 177/3 स्कोर बनाया थाजवाब में एमआई 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 172 रन बना सकीप्वाइंट टेबल पर लखनऊ की टीम अब 15 अंक के साथ तीसरे नंबर पर आ गई है

लखनऊ: आईपीएल 2023 के 63वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 5 रन से हराकर प्ले ऑफ जाने की अपनी उम्मीद को बरकरार रखा है। इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से मिले 178 रन के लक्ष्य के जवाब में एमआई 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 172 रन बना सकी। हालांकि एमआई की तरफ से टिम डेविड (32 रन नाबाद) ने अंत तक मुंबई को मैच में बनाए रखा। प्वाइंट टेबल पर लखनऊ की टीम अब 15 अंक के साथ तीसरे नंबर पर आ गई है। 

MI के लिए ईशान किशन ने लगाया शानदार अर्धशतक

मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने 39 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में 8 चौके और 1 छक्का लगाया। लक्ष्य को हासिल करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरूआत अच्छी रही। कप्तान रोहित शर्मा (37 रन) और ईशान किशन ने पहले विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी। टीम ने पावर प्ले में अपना कोई विकेट नहीं खोया। लेकिन इस लय को टीम अंत तक ले जाने में नाकाम रही। इन फॉर्म बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने महज 7 रन बनाए। इसी प्रकार अन्य बल्लेबाज भी पस्त हो गए।  

LSG के रवि बिश्नोई और यश ठाकुर ने लिए 2-2 विकेट

लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से रवि बिश्नोई ने कमाल की गेंदबाज की। उन्होंने विरोधी टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज को आउट कर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की। उन्होंने अपने 4 ओवर में मात्र 26 रन दिए। यश ठाकुर भी 4 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट लेने में सफल रहे। जबकि मोहसिन खान को एक विकेट मिला। 

मार्कस स्टोइनिस ने खेली करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी

लखनऊ सुपर जायंट्स की तरह से मार्कस स्टोइनिस ने जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने अपने आईपीएल करियर की सर्वश्रेष्ठ 89 रन की नाबाद पारी खेली। स्टोइनिस ने 47 गेंद की अपनी पारी में आठ छक्के लगाये और कार्यवाहक कप्तान कृणाल पंड्या (49 रिटायर्ड हर्ट) के साथ 82 रन की साझेदारी की। इससे पहले लखनऊ ने सातवें ओवर में तीन विकेट 35 रन पर गंवा दिये थे। टीम ने कठिन पिच पर तीन विकेट पर 177 रन बनाये। 

मुंबई इंडियंस के बेहरेनडॉर्फ ने झटके 2 विकेट

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज बेहरेनडॉर्फ ने 3 विकेट लिए। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 30 रन दिए। वहीं स्पिनर पीयूष चावला ने 3 ओवर डाले और 26 रन देकर 1 विकेट मिला। मुंबई के गेंदबाजों ने आखिरी तीन ओवरों में 54 रन दिए। 

टॅग्स :आईपीएल 2023मुंबई इंडियंसलखनऊ सुपरजायंट्स
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या