Los Angeles 2028 Olympics: 123 साल बाद, ओलंपिक खेलों में क्रिकेट, 1990 में इस देश ने जीता था स्वर्ण पदक!

Los Angeles 2028 Olympics: क्रिकेट को वर्ष 2028 में लॉस एंजिलिस में होने वाले ओलंपिक खेलों में आधिकारिक रूप से सोमवार को शामिल कर लिया गया।

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 16, 2023 03:28 PM2023-10-16T15:28:11+5:302023-10-16T18:47:03+5:30

Los Angeles 2028 Olympics after 123 years IOC Session approves inclusion of cricket, four more sports only once Olympics when England defeated France 1900 Paris game | Los Angeles 2028 Olympics: 123 साल बाद, ओलंपिक खेलों में क्रिकेट, 1990 में इस देश ने जीता था स्वर्ण पदक!

photo-lokmat

googleNewsNext
Highlightsओलंपिक खेलों में क्रिकेट ने 123 साल बाद वापसी की है।ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को टी-20 प्रारूप में खेला जाएगा। फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस (छक्के) और स्क्वैश को शामिल करने के लिए औपचारिक मंजूरी दे दी।

Los Angeles 2028 Olympics: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने मुंबई में 2028 लॉस एंजिल्स खेलों में क्रिकेट को शामिल करने को मंजूरी दे दी। 16 अक्टूबर को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में, आईओसी ने 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में नए खेल में क्रिकेट (टी20), बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस (छक्के) और स्क्वैश को शामिल करने के लिए औपचारिक मंजूरी दे दी।

आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाख ने कहा कि आईओसी के दो सदस्यों ने इसका विरोध किया और एक ने मतदान में भाग नहीं लिया। इसके पहले ओलंपिक में केवल एक बार क्रिकेट खेला गया था जब वर्ष 1900 के पेरिस ओलंपिक में इंग्लैंड ने फ्रांस को हरा दिया था। ओलंपिक खेलों में क्रिकेट ने 123 साल बाद वापसी की है। ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को टी-20 प्रारूप में खेला जाएगा।

इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने अपने 141वें सत्र में जिन अन्य खेलों को शामिल किये जाने को मंजूरी दी है उनमें स्क्वाश, बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, लैक्रोस और फ्लैग फुटबॉल शामिल हैं। आईओसी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, क्रिकेट (टी-20), फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस (सिक्सेस) और स्क्वाश लॉस एंजिलिस-2028 के खेल कार्यक्रम का हिस्सा होंगे।’’

लॉस एंजिलिस-28 आयोजन समिति द्वारा अनुशंसित पांच खेलों को शामिल करने के प्रस्ताव का आईओसी के 99 सदस्यों में से मतदान करने वाले केवल दो सदस्यों ने विरोध किया। कार्यकारी बोर्ड की सिफारिश पर हाथ उठाकर मतदान करने के लिए कहा गया।

इसके बाद आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाख ने अन्य खेलों के साथ क्रिकेट को भी ओलंपिक में शामिल करने की घोषणा की। बाक ने कहा, ‘‘मैं आप सभी का ओलंपिक कार्यक्रम में स्वागत करता हूं।’’ आईओसी सदस्य और रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी ने कहा कि 1.4 अरब भारतीयों के लिए, क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं है, यह एक धर्म है!

फ़्लैग फ़ुटबॉल और स्क्वैश ओलंपिक में पदार्पण करेंगे। बेसबॉल, पिछला ओलंपिक खेल, टोक्यो 2020 में वापस आ गया, लेकिन पेरिस खेलों में शामिल नहीं होगा। 2028 में पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए छह-टीम ट्वेंटी-20 प्रतियोगिता की योजना है। फ़्लैग फ़ुटबॉल, जो अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से बढ़ रहा है, पांच टीमों के लिए अमेरिकी फ़ुटबॉल का एक गैर-संपर्क संस्करण है। 

Open in app