जॉनी बेयरस्टो के खिलाफ किया ‘अनुचित’ भाषा का इस्तेमाल, ICC ने लगाई जोश लिटिल को फटकार

इंग्लैंड ने आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज पर 2-0 से अपना कब्जा जमा रखा है...

By भाषा | Published: August 3, 2020 08:11 AM2020-08-03T08:11:58+5:302020-08-03T08:11:58+5:30

Little guilty of breaching ICC Code of Conduct | जॉनी बेयरस्टो के खिलाफ किया ‘अनुचित’ भाषा का इस्तेमाल, ICC ने लगाई जोश लिटिल को फटकार

जॉनी बेयरस्टो के खिलाफ किया ‘अनुचित’ भाषा का इस्तेमाल, ICC ने लगाई जोश लिटिल को फटकार

googleNewsNext

आयरलैंड के तेज गेंदबाज जोश लिटिल को साउथम्पटन में शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान जॉनी बेयरस्टो के खिलाफ ‘अनुचित’ भाषा का उपयोग करने के लिए फटकार लगाई गई है।

लिटिल ने खिलाड़ियों एवं सहयोगी सदस्यों से जुड़े आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) आचार संहिता के नियम 2.5 का उल्लंघन किया था, जो अंतरराष्ट्रीय मैच में ‘ऐसी भाषा, कार्य या इशारों के उपयोग करने से संबंधित है’, जिससे बल्लेबाज आउट होने के बाद आक्रामक प्रतिक्रिया दे सकता है। यह ‘लेवल एक’ स्तर का उल्लंघन है। इसके अलावा लिटिल के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमैरिट अंक जोड़ दिया गया जो 24 महीनों की अवधि में उनका पहला उल्लंघन है।

आईसीसी के बयान के मुताबिक, ‘‘यह घटना मैच के 16वें ओवर में घटी जब लिटिल ने बेयरस्टो के आउट होने पर अनुचित भाषा का इस्तेमाल किया था।’’ बयान के मुताबिक, ‘‘लिटिल ने अपराध स्वीकार कर लिया और मैच रेफरी फिल व्हिटिकसे द्वारा प्रस्तावित सजा को मान लिया जिसके बाद इसकी औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी।’’

Open in app