Highlightsभारत की ओर से लाला अमरनाथ ने आज के दिन 1933 में पहली बार लगाया था शतकइंग्लैंड के खिलाफ तत्कालीन बंबई के जिमखाना ग्राउंड पर लाला अमरनाथ ने रचा था इतिहासभारत वो मैच हार गया था लेकिन लाला की शतक की वजह से वो मैच भारत के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खास है
क्रिकेट के खेल में किसी खिलाड़ी का शतक बनाना हमेशा खास रहा है। ये ऐसी उपलब्धि है जो हर बल्लेबाज अधिक से अधिक संख्या में हासिल करना चाहता है। अपने करियर में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड आज भारत के सचिन तेंदुलकर के पास है।
सचिन ने वनडे और टेस्ट मैचों को मिलाकर कुछ 100 शतक बनाए हैं। केवल टेस्ट में ही सचिन के नाम 51 शतक है और ये भी एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
हालांकि, क्या आप जानते हैं कि भारत के लिए पहला शतक बनाने का कारनामा किस खिलाड़ी ने किया था। दरअसल, भारत की ओर से पहला शतक और टेस्ट शतक जमाने का कीर्तिमान लाला अमरनाथ के नाम दर्ज है। खास बात ये है कि उन्होंने ये कमाल अपने डेब्यू टेस्ट में किया।
अपने करियर में 24 टेस्ट खेलने वाले लाला अमरनाथ ने ये कारनामा आज के ही दिन (17 दिसंबर) साल 1933 में किया था। उनकी उम्र तब 22 साल थी और उन्होंने ये कमाल इंग्लैंड के खिलाफ तत्कालीन बंबई के जिमखाना ग्राउंड पर किया था।
उस मैच में उन्होंने 118 रनों की पारी खेली थी। भारत हालांकि, वो टेस्ट मैच चौथे ही दिन लंच के बाद 9 विकेट से हार गया था। इसके बावजूद लाला अमरनाथ के शतक ने उस मैच को भारत के लिए खास बना दिया। लाला ने उस मैच में 21 चौके जमाए थे।
लाला अमरनाथ की कप्तानी में भारत की पहली टेस्ट सीरीज जीत
लाला अमरनाथ ने अपने करियर में 24 मैच खेले और एक शतक सहित 4 अर्धशतकों के साथ 878 रन बनाए। इन सबके बीच खास बात ये भी है कि लाला अमरनाथ की ही कप्तानी में भारत ने पहली टेस्ट सीरीज पर (1952-53) भी कब्जा जमाया। भारत ने पाकिस्तान को हराकर ये कामयाबी हासिल की थी।
बता दें कि बाद में लाला अमरनाथ के दो बेटों सुरिंदर और मोहिंदर अमरनाथ ने भी भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया। मोहिंदर ने 11 और सुरिंदर ने टेस्ट शतक भारत के लिए लगाया है।