kutch Bhadohi Bareilly Arrah Road Accident: 16 की मौत और 24 घायल?, आरा में एक ही परिवार को 6 की मौत, महाकुंभ से लौट रहे थे...

Kutch Bhadohi Bareilly Arrah Road Accident: बिहार के आरा में सड़क दुर्घटना में चार महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गई। महाकुंभ में भाग लेने के बाद प्रयागराज से लौट रहे थे।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 21, 2025 16:08 IST2025-02-21T16:00:55+5:302025-02-21T16:08:58+5:30

Kutch Bhadohi Bareilly Arrah Road Accident 16 killed 24 injured 6 same family killed Arrah returning Mahakumbh bihar uttar pradesh gujrat | kutch Bhadohi Bareilly Arrah Road Accident: 16 की मौत और 24 घायल?, आरा में एक ही परिवार को 6 की मौत, महाकुंभ से लौट रहे थे...

Kutch Road Accident

HighlightsKutch Bhadohi Bareilly Arrah Road Accident: दो छात्रों को एक बस ने कुचल दिया जिससे दोनों की मौत हो गयी।Kutch Bhadohi Bareilly Arrah Road Accident: तीन लोगों को कार ने रौंद दिया। दादा-पोता की मौत हो गई। Kutch Bhadohi Bareilly Arrah Road Accident: बस और ट्रक की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई और 23 घायल हो गए।

Kutch Bhadohi Bareilly Arrah Road Accident: गुजरात के कच्छ, यूपी के भदोही-बरेली और बिहार के आरा में हादसा हुआ। इस हादसे में 16 की मौत हो गई और 24 घायल हो गए। गुजरात के कच्छ जिले में निजी बस और ट्रक की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई और 23 घायल हो गए। यूपी के भदोही में महाकुंभ में स्नान कर वाराणसी जा रहे स्कूटी सवार तीन लोगों को कार ने रौंद दिया। दादा-पोता की मौत हो गई। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बोर्ड परीक्षा का प्रवेश पत्र लेने जा रहे दो छात्रों को एक बस ने कुचल दिया जिससे दोनों की मौत हो गयी। 

बिहार के आरा में सड़क दुर्घटना में चार महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गई। महाकुंभ में भाग लेने के बाद प्रयागराज से लौट रहे थे। भदोही जिले के ऊंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को महाकुंभ में स्नान के बाद काशी विश्वनाथ का दर्शन करने वाराणसी जा रहे स्कूटी सवार तीन लोगों को तेज गति से गुजर रही कार (स्कॉर्पियो) ने पीछे से रौंद दिया जिससे एक व्यक्ति और उसके पोते की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

ऊंज थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रमाकांत यादव ने बताया कि शुक्रवार दोपहर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर जिले के ऊंज थाना क्षेत्र में जंगीगंज ओवरब्रिज पर तेज गति से गुजर रही स्कॉर्पियो कार ने स्‍कूटी सवारों को रौंद दिया और इसके बाद चालक वाहन के साथ भाग गया।

यादव ने बताया कि इस हादसे में प्रयागराज जिले के हंडिया थाना क्षेत्र के निवासी सचिन पासी (25) और उसके दादा सीताराम पासी (70) की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उसी गांव के मुन्ना तिवारी (58) घायल हो गये। घायल तिवारी को यहां अस्पताल से वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

यादव ने बताया कि तीनों एक स्कूटी पर सवार होकर काशी विश्वनाथ जा रहे थे, लेकिन जंगीगंज ओवर ब्रिज पर स्कॉर्पियो कार ने पहले पीछे से स्कूटी को टक्कर मारी जिससे तीनों सड़क पर गिर पड़े, इसके बाद कार सवार तीनों को रौंदते हुए भाग गए। उन्‍होंने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। कार की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

बरेली पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तर) मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि यह हादसा भोजीपुरा थाना क्षेत्र में अग्ररास रोड पर रामियापुर गांव के पास हुआ, जब एक स्कूली बस ने बाइक सवार छात्रों को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि यह बस एक बारात से लौट रही थी और इसी दौरान यह दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और पुलिस ने बस को जब्त कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि हादसे में मृत छात्रों की पहचान अर्जुन (15) और मनोज (16) रूप में हुई है और दोनों भोजीपुरा थाना क्षेत्र के रामियापुर के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

बिहार में सड़क दुर्घटना में चार महिलाओं सहित छह लोगों की मौत

प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं का सडक हादसों में जान जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। महाकुंभ में डुबकी लगाकर लौट रहे लोगों की कार भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हीनगंज बाजार पेट्रोल पंप के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई। घटना आरा-मोहनिया फोरलेन पर हुआ।

बताया जा रहा है कि यहां श्रद्धालुओं से भरी कार और कंटेनर की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार पर सवार आधा दर्जन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सभी मृतक यूपी के प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर वापस घर लौट रहे थे।

बताया जा रहा है कि सभी मृतक एक ही परिवार के हैं और पटना के जक्कनपुर मोहल्ले के निवासी हैं। वहीं हादसे की सूचना पाकर जगदीशपुर थाना पुलिस तथा स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कार में सवार मृत लोगों का शव बाहर निकाला।

पुलिस ने सभी मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा। बताया जाता है कि श्रद्धालुओं से भारी कार राजस्थान नंबर की खड़ी कंटेनर में पीछे से भीषण टक्कर मार दी। ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि कार चालक को झपकी आ गई होगी।

Open in app