कुमार संगकारा ने 42 साल की उम्र में जड़ा अर्धशतक, 35 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से बनाए 52 रन

कुमार संगकारा ने 42 साल 115 दिन की उम्र में अर्धशतक जड़ा है और वह टी20 में अर्धशतक बनाने वाले चौथे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं।

By सुमित राय | Published: February 20, 2020 4:16 PM

Open in App
ठळक मुद्देश्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी कुमार संगकारा ने 42 साल की उम्र में अर्धशतक जड़ा है।कुमार संगकारा ने 35 गेंदों पर 3 चौके और तीन छक्के की मदद से 52 रनों की पारी खेली।

श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी कुमार संगकारा ने 42 साल की उम्र में अर्धशतक जड़ा है और अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई है। संगकारा की कप्तानी वाली मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) टीम ने शाहिद अफरीदी की कप्तानी वाली मुल्तान सुल्तांस को अंतिम टी20 में 72 रनो से हरा दिया।

पाकिस्तान दौरे पर पहुंची मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर 184 रन बनाए। 185 रनों के लक्ष्य के जवाब में मुल्तान सुल्तांस की टीम 18 ओवरों में 112 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब के कप्तान कुमार संगकारा ने शानदार पारी खेली और 35 गेंदों पर 52 रन बनाया। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और तीन छक्के जड़े। संगकारा ने चौथे विकेट के लिए रवि बोपारा (नाबाद 70) के साथ 87 रन की साझेदारी की।

कुमार संगकारा ने 42 साल 115 दिन की उम्र में अर्धशतक जड़ा है और वह टी20 में अर्धशतक बनाने वाले चौथे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। सबसे ज्यादा उम्र में अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड मोजाम्बिक के कलीम शाह के नाम है।

टॅग्स :कुमार संगकाराटी20क्रिकेट रिकॉर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या