'धोनी ने कहा फिर से टॉस करते हैं': कुमार संगकारा का खुलासा, 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में क्यों दो बार हुआ था टॉस

Kumar Sangakkara: पूर्व श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा ने 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के खिलाफ दो बार टॉस किए जाने की वजह का खुलासा किया है, जानिए

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 29, 2020 3:25 PM

Open in App
ठळक मुद्देमुझे याद है कि मैंने टॉस के लिए आवाज लगाई थी लेकिन धोनी इसे सुन नहीं पाए: संगकाराफिर माही ने कहा कि एक और टॉस करते हैं। इसके बाद फिर दूसरा टॉस हुआ: संगकारा

श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने खुलासा किया है कि भारत के खिलाफ 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में ऐसा क्या हुआ था, जिसकी वजह से दो बार टॉस करना पड़ा था और जिसे जीतकर श्रीलंका ने पहले बैटिंग चुनी थी। 

आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंस्टाग्राम पर एक लाइव सेशन के दौरान संगकारा से पूछा, 'मुझे बताइए 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में टॉस के दौरान क्या हुआ था। मैंने दो टॉस देखे थे। मैं ड्रेसिंग रूम के पास खड़ा था, मैं अंदर गया औ मुझे कुछ पता नहीं था कि क्या हुआ।'

संगकारा ने बताया 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में क्यों हुआ था दो बार टॉस

इस पर संगकारा ने कहा, 'मेरे ख्याल से ये दर्शकों की वजह से हुआ..(वानखेड़े) में बहुत दर्शक थे। ये श्रीलंका में नहीं होता है, ये केवल भारत में होता है।'

संगकारा ने कहा, 'मुझे याद है कि मैंने टॉस के लिए आवाज लगाई थी लेकिन माही (धोनी) इस बात को लेकर सुनिश्चित नहीं थे कि मैंने क्या कहा। उन्होंने पूछा कि क्या आपने टेल्स कहा, मैंने कहा नहीं मैंने हेड कहा। इसके बाद मैच रेफरी ने कहा कि मैं टॉस जीत गया हूं, लेकिन माही ने कहा नहीं ऐसा नहीं है। ऐसे में वहां थोड़ा कंफ्यूजन हो गया था।'

संगा ने कहा, 'फिर माही ने कहा कि एक और टॉस करते हैं। इसके बाद फिर दूसरा टॉस हुआ और फिर से हेड आया। मुझे नहीं पता था कि मैंने सौभाग्य से टॉस जीता था क्योंकि अगर मैं टॉस हारता को शायद भारत पहले बैटिंग कर सकता था।

भारत ने गौतम गंभीर की 97 और धोनी की 91 रन की पारियों की मदद से श्रीलंका को फाइनल में 6 विकेट से हराकर 28 साल बाद वर्ल्ड कप 

टॅग्स :कुमार संगकाराएमएस धोनीआईसीसी वर्ल्ड कपरविचंद्रन अश्विनभारत vs श्रीलंका

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या